23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबक संघ व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी श्रेष्ठ

जुबक संघ व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी श्रेष्ठ-रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने दो ग्रुपों में बांट कर पूजा समिति पंडाल का किया आकलन-रोटरी पूजा परिक्रमा ने की घोषणा-सात को मिलेगा विजेता पूजा पंडाल के पदाधिकारियों को पुरस्कार संवाददाता,भागलपुररोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को रोटरी पूजा परिक्रमा पुरस्कार की घोषणा की गयी. बजट के […]

जुबक संघ व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी श्रेष्ठ-रोटरी क्लब ऑफ भागलपुर ने दो ग्रुपों में बांट कर पूजा समिति पंडाल का किया आकलन-रोटरी पूजा परिक्रमा ने की घोषणा-सात को मिलेगा विजेता पूजा पंडाल के पदाधिकारियों को पुरस्कार संवाददाता,भागलपुररोटरी क्लब ऑफ भागलपुर की ओर से शनिवार को रोटरी पूजा परिक्रमा पुरस्कार की घोषणा की गयी. बजट के आधार पर पूजा समिति को दो ग्रुपों में बांटा गया. पांच लाख से कम बजट वाली समिति तथा पांच लाख से अधिक बजट वाली. पहले ग्रुप में बरारी हाउसिंग कॉलोनी, काली बाड़ी, मानिक सरकार एवं सत्कार क्लब, कचहरी चौक को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला व दूसरे ग्रुप में जुबक संघ,मारवाड़ी पाठशाला, मुंदीचक गढ़ैया तथा मशाकचक दुर्गाबाड़ी को प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. निर्णायक मंडली में डॉ हेमशंकर शर्मा, रोटरी अध्यक्ष नंद किशोर सिंह, शैलेंद्र कुमार सर्राफ, डॉ शंकर, रूप कुमार, कमल मोहन ठाकुर, सत्यजीत सहाय व एनवी राजू शामिल थे. निर्णायक मंडली ने साज-सज्जा, प्रतिमा की भव्यता, लाइटिंग, अग्निशमन, सीसीटीवी समेत सुरक्षा, प्रवेश-निकास की व्यवस्था, बिजली का परमिट, प्राथमिक चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं को पैमाना बनाया गया था. सभी विजेताओं को सात नवंबर को रात्रि आठ बजे होटल अतिथि पैलेस में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित कर पुरस्कार बांटा जायेगा. प्रत्येक समिति के पांच प्रतिनिधियों को पुरस्कार लेने के लिए आमंत्रित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें