13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन

70 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन- दो दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन संपन्न-अगला शिविर 29 व 30 नवंबर को होगासंवाददाता,भागलपुर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के दो दिवसीय मोतियाबिंद जांच शिविर में कुल 70 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी में कोलकाता के डॉ सुनील सुराणा और डॉ पुनीत कुमार परशुराम पुरिया की टीम […]

70 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन- दो दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन संपन्न-अगला शिविर 29 व 30 नवंबर को होगासंवाददाता,भागलपुर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर के दो दिवसीय मोतियाबिंद जांच शिविर में कुल 70 मरीजों के मोतियाबिंद का ऑपरेशन लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी में कोलकाता के डॉ सुनील सुराणा और डॉ पुनीत कुमार परशुराम पुरिया की टीम ने किया. दो दिनों की शिविर में करीब 150 रोगियों के आंखों की जांच के साथ-साथ ब्लड प्रेसर और सुगर की जांच की गयी. जांच में 70 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. लायंस क्लब के चेयरमैन बनवारी लाल खेतान ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद मरीजों को रहने, खाने, दवा एवं चश्मा नि:शुल्क दिया गया. मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह प्रभारी सिविल सर्जन डॉ मनोज कुमार चौधरी ने किया. मौके पर डॉ मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि लायंस क्लब में नियमित रूप से लोगों के ब्लड सुगर व बच्चों के टीकाकरण की सुविधा हो सके, इसके लिए वह अस्पताल स्तर से प्रयास करेंगे. अब अगला मोतियाबिंद शिविर लायंस सेवा केंद्र हड़िया पट्टी में 29 व 30 नवंबर को लगेगा. शिविर के संयोजक लायंस क्लब के लायंस पुरुषोत्तम गुप्ता, लायन प्रवीण कुमार, डॉ पंकज टंडन थे. मौके पर चेयरमैन बनवारी लाल खेतान, लायंस क्लब के अध्यक्ष ब्रह्मदेव साह, सचिव डॉ महेश प्रसाद राम, साइट फर्स्ट के चेयरमैन निर्मल खेतड़ीवाल, सेवा केंद्र के सचिव लायन अमरनाथ चमड़िया, लायन अशोक बंसल, लायन शिव कुमार साह, डॉ अशोक साहा, किशन लाल बाजोरिया, सागर सुमन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें