मार्बल मिस्त्री की फांसी लगा कर हत्याबाबूपुर, सबौर की घटनापरिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, सबौरप्रखंड के बाबूपुर गांव में शुक्रवार की शाम सात बजे अज्ञात अपराधियों ने निरंजन वर्मा (40 वर्ष) की साइकिल के रबर से फांसी लगा कर हत्या कर दी. घटना के वक्त वे घर में अकेले थे. घटना की सूचना पर सबौर थानाध्यक्ष सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगा कर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.मृतक के छोटे पुत्र गौरव वर्मा ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले पिताजी ने मुझे बाजार से चिकन लाने के लिए भेजा था. जब मैं बाजार से लौटा, तो देखा कि पिताजी साइकिल के रबर से घर के छप्पर से लगे बांस सं फांसी पर लटके हुए है. मैंने उन्हें आनन फानन में नीचे उतारा और बेहोशी की हालत में अस्पताल लेकर भागे, लेकिन वे रास्ते में ही मर चुके थे. रास्ते से ही घर वापस ले आये. मेरी मां कंचन श्रीवास्तव नानी के घर जीरोमाइल हवाई अड्डा गयी थी. उसे मोबाइल से खबर दी. एक बजे रात में सबौर थाना प्रभारी आये और घटना के बारे में पूछताछ की.प्रेम विवाह के कारण दुश्मन ने लिया बदलानिरंजन वर्मा की बड़ी पुत्री ज्योति कुमारी ने बताया कि 2014 के होली के समय हमारे बड़े भाई रोहित वर्मा ने बरियारपुर निवासी छत्रिय मंडल की पुत्री से बांका कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया था. इस मामले में लड़की के परिजनों ने भाई पर अपहरण करने का केस कर दिया गया था, जिस कारण वह एक साल से जेल में बंद है. लड़की वाले ने हमलोगों को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. लगता है इसी कारण पिताजी की हत्या की गयी है. इसके पहले बाबुपुर मोड़ पर खोखना यादव ने भी पिता को मारपीट की थी, उसके साथ भी बोलचाल बंद थी. घटना के दिन मेरी मां नानी के यहां शाम पांच बजे ही बीमार नाना को देखने चली गयी थी. पिताजी ने पूछा था कि कहां जा रही हो, तो मां ने कहा था कि जल्द वापस लौट आऊंगी. पिता को मारने में अगल-बगल के लोगों का हाथ है. मेरे घर के पिछवाड़े का टटिया भी हटा हुआ था, जो बराबर लगा रहता था. दो दिन पहले कलर मंडल से विवाद हुआ था. वहीं ग्रामीणों की मानें तो निरंजन और उनकी पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे थे. मामला संदिग्ध , जल्द हो खुलासासबौर थाना प्रभारी नीरज तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है. इस मामले में चार लोगों को मृतक के परिजनों ने बाबुपुर गांव के राजेंद्र मंडल, बरियारपुर निवासी छत्रिय मंडल सहित चार लोगों को नामजद अारोपित बनाया है. पुलिस इस मामले में आरोपी सहित परिजनों के गतिविधि आदि बिंदु पर भी जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद जल्द ही मामले का खुलासा होगा. पुलिस मामले के आरोपी के धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
मार्बल मस्त्रिी की फांसी लगा कर हत्या
मार्बल मिस्त्री की फांसी लगा कर हत्याबाबूपुर, सबौर की घटनापरिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया घटना को अंजाम देने का आरोप परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकीप्रतिनिधि, सबौरप्रखंड के बाबूपुर गांव में शुक्रवार की शाम सात बजे अज्ञात अपराधियों ने निरंजन वर्मा (40 वर्ष) की साइकिल के रबर से फांसी लगा कर हत्या […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement