भागलपुर: पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी में खाद्यान्न व तेल के बड़े ट्रेडर्स आनंद ट्रेडिंग कंपनी व गृहस्थी भंडार पर आयकर छापा से भागलपुर के अनाज व्यापारियों में भी हड़कंप मच गया. आयकर छापा की सूचना के बाद ही स्थानीय स्तर पर बड़े ट्रेडर्स भी दाल के स्टॉक आदि को लेकर सतर्क हो गये.
स्थानीय व्यापारी के बीच भी आयकर विभाग के छापा पड़ने की कयास लगने लगी है. आयकर विभाग के सूत्रों के अनुसार दाल का अवैध स्टॉक कर मूल्य में वृद्धि की जाती है. पूर्णिया की सबसे बड़ी मंडी गुलाबबाग से ही आसपास के क्षेत्रों में दाल व खाद्य तेल की आपूर्ति होती है.
इस तरह गुलाबबाग मंडी में पड़नेवाले छापा के बाद वहां से अवैध स्टॉक के बारे में सूचना मिलने की संभावना है. उनके मुताबिक गोदाम में स्टॉक आदि की जांच के बाद वहां से किन-किन जगहों पर माल सप्लाई किया गया, इसकी भी पड़ताल आयकर पदाधिकारी कर रहे हैं. इस तरह की सप्लाई वाली जगहों पर भी भविष्य में आयकर विभाग दबिश दे सकता है. शुक्रवार को भी दाल स्टॉक को लेकर ही मुख्य रूप से आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई की है.