25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूखा रहा अक्तूबर, आ गयी ठंड, गिरेगा पारा

भागलपुर: पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष का अक्तूबर महीना सूखा रहा. वहीं शुक्रवार को आसमान में बादल छाये जाने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम यानी 20 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह पिछले दो सालों में अक्तूबर महीने में सबसे […]

भागलपुर: पिछले दो वर्षों की तुलना में इस वर्ष का अक्तूबर महीना सूखा रहा. वहीं शुक्रवार को आसमान में बादल छाये जाने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से छह डिग्री कम यानी 20 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह पिछले दो सालों में अक्तूबर महीने में सबसे कम तापमान है. इससे पहले साल 2013 में 30 अक्तूबर को न्यूनतम 21.2 डिग्री सेल्सियस और वर्ष 2014 के 20 अक्तूबर को 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.

दुकानों में बिकने लगे स्वेटर व जैकेटमौसम वैज्ञानिकों ने कहा कि बारिश के आसार बनने से भागलपुर और आसपास ठंड महसूस हो रही है. तापमान और मौसम में काफी बदलाव आ गया है. आमतौर पर ऐसी ठंड नवंबर माह से शुरू होती थी. उसके बाद ही लोगों को स्वेटर और कंबल निकालने पड़ते हैं, लेकिन इस बार अचानक मौसम ने यू टर्न लिया और तेज धूप के बदले आसमान में बादल छाये जाने से तापमान गिर गया.

सुबह और रात को न्यूनतम तापमान काफी गिर जाने से सुबह और शाम ठंड सताने लगी है. दुकानों में भी गरम कपड़े बिकने शुरू हो गये हैं. अधिक ठंड पड़ने की संभावना मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अधिक ठंड पड़ने की संभावना है. नवंबर माह से ही तापमान के गिरने से आगे भी पारा में लगातार गिरावट की ही आशंका है.

दो दिनों के दौरान आसमान में बादल छाये रहने से न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. अक्तूबर माह के न्यूनतम आंकड़े तिथि तापमान(डिग्री से) वर्षा(मिमि) 29 अक्तूबर 2010 22.6 11.230 व 31 अक्तूबर 2011 20 18.631 अक्तूबर 2012 15.4 16.6 30 अक्तूबर 2013 21.2 136.320 अक्तूबर 2014 21.2 6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें