ड्रम सीडर से सीधी बुआई करके दिखाया फोटो – नवगछिया प्रतिनिधि,सबौर कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को गोराडीह प्रखंड में किसानों को खेत में ड्रम सीडर से धान की सीधी बुआई करके दिखाया. इस दौरान बिरनोध व बरहड़ी गांव में सहभागी प्रजाति के धान का प्रायोगिक प्रत्यक्षण कर प्रक्षेत्र दिवस मनाया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएयू के निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आरके साेहाने कर रहे थे. उन्होंने किसानों को इस विधि को अपनाने के लिए प्रेरित किया और प्रत्यक्षण करने का सुझाव दिया. केवीके सबौर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ विनोद कुमार ने किसानों को सीधी बुआई से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम में बिरनौध के किसान पंकज कुमार, नित्यानंद व बड़हरी के रंजन कुमार सुमन ने बताया कि पारंपरिक विधि से जहां प्रति एकड़ 11 हजार रुपये खर्च आता है, वहीं ड्रम सीडर से बुआई करने पर मात्र आठ हजार रुपये प्रति एकड़ की खर्च होता है. साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल उपज भी होता है. सीधी बुआई को देख कर किसान काफी उत्साही दिखे. मौके पर वैज्ञानिक डॉ ममता कुमारी, ई पंकज कुमार, डॉ एके मौर्य, कार्यक्रम सहायक कृष्णकांत दुबे सहित 108 किसान मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ड्रम सीडर से सीधी बुआई करके दिखाया
ड्रम सीडर से सीधी बुआई करके दिखाया फोटो – नवगछिया प्रतिनिधि,सबौर कृषि विज्ञान केंद्र सबौर के वैज्ञानिकों ने गुरुवार को गोराडीह प्रखंड में किसानों को खेत में ड्रम सीडर से धान की सीधी बुआई करके दिखाया. इस दौरान बिरनोध व बरहड़ी गांव में सहभागी प्रजाति के धान का प्रायोगिक प्रत्यक्षण कर प्रक्षेत्र दिवस मनाया. कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement