बाहर से आये थे हमलावर, बाइक बरामदकोर्ट परिसर में गोलीबारी का मामलाउन्नीस को पुलिस ने छोड़ालाल रंग की पैशन प्रो बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट दुर्गा मंदिर के पास से बरामदगुरुवार को सुबह सात बजे मिली बाइक, नंबर प्लेट नहीं लगा है फोटो मनोज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में बुधवार को बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज के रतन चौधरी को गोली मारने के बाद भागने में अपराधियों द्वारा इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट दुर्गा मंदिर के पास से गुरुवार की सुबह सात बजे पुलिस ने बरामद कर लिया. लाल रंग की होरो होंडा पैशन प्रो मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट निकाला हुआ है. मोटरसाइकिल का हैंडिल लॉक खुला हुआ है. मोटरसाइकिल को बरारी थाना परिसर में रखा गया है. हमलावर की हो गयी पहचानशुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि रतन चौधरी पर गोली चलानेवाला जिले के बाहर से आये थे. पुलिस का कहना है कि हमलावर की पहचान हो गयी है. जल्दी ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगा. रतन चौधरी के साथ कोर्ट परिसर में मौजूद अमरेंद्र कुमार सिंह ने पुलिस को बताया था कि पांच हमलावर मोटरसाइकिल से आये थे जबकि पुलिस की छानबीन में पता चला है कि हमलावर सिर्फ दो की संख्या में थे. वे एक ही मोटरसाइकिल से आये थे. उन्नीस को बेवजह फंसाया गया था गोलीबारी के बाद अमरेंद्र कुमार सिंह ने कुल्लो यादव के बेटों को हमलावर बताया था. उसके कहने पर ही पुलिस ने मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में कुल्लो यादव के बेटे उन्नीस यादव को गिरफ्तार किया था. उन्नीस से पूछताछ के बाद पुलिस को यह पता चल गया कि गोली चलानेवालों से उन्नीस या उसके परिजनों का कोई संबंध नहीं है. बागबाड़ी बाजार समिति के अधीक्षक ने बताया कि बुधवार को शाम पांच बजे तक उन्नीस उसके साथ था. इसके अलावा बाजार समिति के सरदारों ने भी गोलीबारी के समय उन्नीस के बाजार समिति में होने की बात कही. उन्नीस के परिजन गुरुवार सुबह से ही आदमपुर थाना पहुंचे थे. सच जानने के बाद गुरुवार की शाम उन्नीस को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया.
BREAKING NEWS
बाहर से आये थे हमलावर, बाइक बरामद
बाहर से आये थे हमलावर, बाइक बरामदकोर्ट परिसर में गोलीबारी का मामलाउन्नीस को पुलिस ने छोड़ालाल रंग की पैशन प्रो बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट दुर्गा मंदिर के पास से बरामदगुरुवार को सुबह सात बजे मिली बाइक, नंबर प्लेट नहीं लगा है फोटो मनोज जी वरीय संवाददाता, भागलपुर कोर्ट परिसर में बुधवार को बबरगंज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement