25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरपैंती दियारा के चार फरारी धराये

पीरपैंती दियारा के चार फरारी धराये- दो कट्टा व 37 गोली बरामद- गुप्त सूचना पर टपुआ गांव में पुलिस ने की छापेमारीप्रतिनिधि, कहलगांवलंबे समय से फरार पीरपैंती दियारा के चार अपराधी कैलाश यादव उर्फ कैला, ओमप्रकाश यादव, अप्पू यादव व खुशीलाल यादव को बुधवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी टपुआ […]

पीरपैंती दियारा के चार फरारी धराये- दो कट्टा व 37 गोली बरामद- गुप्त सूचना पर टपुआ गांव में पुलिस ने की छापेमारीप्रतिनिधि, कहलगांवलंबे समय से फरार पीरपैंती दियारा के चार अपराधी कैलाश यादव उर्फ कैला, ओमप्रकाश यादव, अप्पू यादव व खुशीलाल यादव को बुधवार की देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी गिरफ्तारी टपुआ गांव में खुशीलाल यादव के घर से हुई. इनके पास से दो कट्टा व 37 गोलियां बरामद की गयी हैं. गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल के नेतृत्व में पीरपैंती के पुलिस निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, एकचारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार व सशस्त्र जवानों ने छापेमारी कर इन अपराधियों को गिरफ्तार किया. दीना यादव की मौत के बाद गिरोह का सरगना बना था कैला एक दशक पूर्व दियारा के शातिर अपराधी दीना यादव की मौत के बाद उसके गिरोह की कमान कैलाश यादव ही संभाल रहा था. यह गिरोह हत्या, फसल लूट व गंगा के कोल ढाव पर जबरन कब्जा करने जैसी वारदातों को अंजाम देता था. पीरपैंती के गंगा कोल ढाव पर इस गिरोह का कब्जा है. कई मामलों में वांछित था कैलाकहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि कैलाश यादव उर्फ कैला व ओमप्रकाश यादव कई कांडों के वारंटी हैं. कई बार वह जेल भी जा चुका है. कैलाश यादव की वर्ष 2007 में और ओमप्रकाश यादव की 2001 में पुलिस से मुठभेड़ हुई थी. दोनों ही अपराधी पुलिस पर फाइरिंग करते हुए गिरोह सहित भाग निकलने में सफल रहे थे. कैलाश यादव पीरपैंती के कुचबन्ना का निवासी है. वहीं ओमप्रकाश यादव एकचारी थाना क्षेत्र के खवासपुर का, अप्पू यादव शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रामपुर का और खुशीलाल यादव एकचारी थाना क्षेत्र के टपुआ गांव का रहनेवाला है. ओमप्रकाश यादव अपने जमाने के शातिर अपराधी दीना यादव का चचेरा भाई है. अप्पू यादव व खुशीलाल यादव रिश्ते में साला-बहनोई हैं. एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल गिरफ्तार चारों अपराधियों से पूछताछ कर आपराधिक कुंडली खंगाल रहे हैं. पीरपैंती के चार शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद दियारा में अमन-चैन का माहौल लौटेगा.रामानंद कुमार कौशल, एसडीपीओ, कहलगांव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें