ट्राइब्रेकर में कैथपुरा की टीम 6-5 से विजयीप्रतिनिधि,सबौर ममलखा में चल रहे जय मां काली पूजा समिति फुटबॉल चैलेंज कप टूनामेंट के दूसरे दिन एफएफसी फरका व एफसी कैथपुरा की टीम के बीच मैच खेला गया. मैच में दोनों टीम के निर्धारित समय में बराबरी पर रहने के बाद ट्राइब्रेकर में कैथपुरा की टीम ने एफएफसी फरका की टीम को 6-5 से पराजित कर विजय दर्ज की. मैच के पहले हॉफ में दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया. दूसरे हॉफ में फरका टीम की ओर से 11 नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी प्रिंस ने कैथपुरा टीम को एक गोल दाग दिया. इसके बाद पुन: दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ और कैथपुरा टीम के सात नंबर जर्सी वाले खिलाड़ी छोटू ने एक गोल दाग कर खेल बराबरी पर ला दिया. इसके बाद निर्णायक मंडल के निर्णय के बाद दोनों टीमों के बीच ट्राइब्रेकर कराया गया. इसमें कैथपुरा की टीम ने 6-5 से एफएफसी फरका टीम को पराजित कर जीत दर्ज कर ली. मैच का मैन ऑफ द मैच कैथपुरा टीम के रामलाल मुर्मू को दिया गया. मैच के रेफरी मनोज, कन्हाय व उपेंद्र थे , जबकि कॉमनटेटर सवन सावन और कमलेश्वरी थे. मैच के दौरान अर्जुन मंडल, विनोदानंद दीक्षित, कुलदीप मंडल, प्रपुन प्रताप यादव, दिलीप मंडल, अरविंद यादव, रामकृपाल व राजेश व गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. आज एनटीपीसी कहलगांव व एलएसएफसी इटहरी मुंगेर के बीच खेला जायेगा.
ट्राइब्रेकर में कैथपुरा की टीम 6-5 से विजयी
ट्राइब्रेकर में कैथपुरा की टीम 6-5 से विजयीप्रतिनिधि,सबौर ममलखा में चल रहे जय मां काली पूजा समिति फुटबॉल चैलेंज कप टूनामेंट के दूसरे दिन एफएफसी फरका व एफसी कैथपुरा की टीम के बीच मैच खेला गया. मैच में दोनों टीम के निर्धारित समय में बराबरी पर रहने के बाद ट्राइब्रेकर में कैथपुरा की टीम ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement