भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की कार्यकारिणी ने चुनाव कराने को लेकर मुसलिम रहमते आलम किंडर गार्डेन में रविवार को आमसभा बुलायी थी. लेकिन एसएससी परीक्षा होने के कारण आमसभा स्थगित कर दी. इससे लेकर मुसलिम एजुकेशन बचाओ संघर्ष समिति, जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने रहमते आलम किंडर गार्टेन के गेट पर हंगामा किया. गुस्साये लोग धरना पर बैठ गये. लोगों का कहना था कि जानबूझ कर परीक्षा के दिन आमसभा की बैठक बुलायी गयी. बैठक स्थगित करने की सूचना कमेटी की ओर से नहीं दी गयी. मो खालिद हुसैन ने बताया कि मुसलिम एजुकेशन कमेटी कुछ लोगों की जागीर बन कर रह गयी है. पिछले 18 साल से कमेटी का चुनाव नहीं हुआ है. जबकि कमेटी के कई सदस्यों की मौत हो चुकी है. फुरकान खान ने कहा कि कमेटी के महासचिव डॉ फारूक अली द्वारा चुनाव के नाम पर बुलाया गया आमसभा एक दिखावा है. शाहिद हुसैन ने कहा कि मुसलिम एजुकेशन कमेटी जल्द चुनाव की तिथि घोषित नहीं करती है, तो एनएसयूआइ के बैनर तले उग्र आंदोलन करेगी. हुसैन ने आरोप लगाया है कि छात्रों से आज भी मुसलिम कॉलेज, मुसलिम इंटर कॉलेज में मनमाना पैसे वसूले जा रहे हैं. इसको लेकर छात्रों में गुस्सा है. धरना में अमन खान, परवजे आलम, मोजीबुल रहमान, रिंकू, अरशद अली, जहीर अहमद, मो सलीम, राशिद असलम, मजहरूल हक, मो रकीब आदि उपस्थित थे. कमेटी महासचिव डॉ फारूक अली ने बताया कि एसएससी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर 144 की धारा लगी रहती है. ऐसे में आमसभा की बैठक कैसे हो सकती है. आमसभा की तिथि जल्द घोषित की जायेगी.
आमसभा की बैठक टली, हंगामा
भागलपुर. मुसलिम एजुकेशन कमेटी की कार्यकारिणी ने चुनाव कराने को लेकर मुसलिम रहमते आलम किंडर गार्डेन में रविवार को आमसभा बुलायी थी. लेकिन एसएससी परीक्षा होने के कारण आमसभा स्थगित कर दी. इससे लेकर मुसलिम एजुकेशन बचाओ संघर्ष समिति, जिला राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement