दोपहर को ही था शाम-सा सन्नाटा-सड़कों पर घट गयी थी आवाजाहीवरीय संवाददाता, भागलपुरकोर्ट खुला हो, तो ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता कि परिसर खाली हो जाये. जो चंद लोग परिसर में रहें, बिल्कुल शांत दिखने लगे. कमोबेश हर कोई एक ही चर्चा और आनेवाले पहचान के नये लोगों से एक ही सवाल कि क्यों मारी गयी गोली. ऐसा ही नजारा था कोर्ट परिसर का बुधवार दोपहर का. कोर्ट परिसर की मुख्य सड़क स्थित मसजिद के बगल में कुतुबगंज रोड निवासी रतन चौधरी को मोटरसाइकिल सवार अपराधी ने करीब 4.10 बजे गोली मार दी थी. गोलीकांड के बाद घायल रतन दौड़ते हुए एसपी आॅफिस की तरफ भागा. इसके बाद जैसे-जैसे लोगों के पास मामले की जानकारी मिलती गयी, वहां से सरकने लगे. कुछ ही देर में लगा मानो परिसर खाली हो गया हो. घटनास्थल के आसपास लगनेवाले ठेलेवाले घटना के बाद नहीं दिखे. कौन आफत मोल ले. लेकिन जो लोग भी परिसर में थे वे गोलीकांड से सयंबंधित सारे सवालों का जवाब ढूंढ़ने में लगे थे. बाद में रतन के परिजन पुलिस की मदद से रतन चौधरी को मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच इलाज के लिए ले गये. अपराधियों के मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर एसएसपी कार्यायल है. घटना के बाद पुलिस ने कुल्लो यादव के पुत्र उन्नीस यादव को गिरफ्तार किया है.
दोपहर को ही था शाम-सा सन्नाटा
दोपहर को ही था शाम-सा सन्नाटा-सड़कों पर घट गयी थी आवाजाहीवरीय संवाददाता, भागलपुरकोर्ट खुला हो, तो ऐसा कभी देखने को नहीं मिलता कि परिसर खाली हो जाये. जो चंद लोग परिसर में रहें, बिल्कुल शांत दिखने लगे. कमोबेश हर कोई एक ही चर्चा और आनेवाले पहचान के नये लोगों से एक ही सवाल कि क्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement