विशेष केंद्रीय कारा में बंद कैदी की अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत- कहलगांव में हुई हत्या के केस में फरवरी से बंद था नीरज मंडल -नीरज के पिता, भाई और चाचा भी हैं बंद – सुबह 11.15 बजे अचानक खून की उल्टी हुई- जेल अस्पताल में इलाज के बाद मायागंज अस्पताल ले जाया जा रहा था नीरज को फोटो सुरेंद्र वरीय संवाददाता,भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के 34 नंबर वार्ड में 302 के आरोप में बंद अंडर ट्रायल कैदी 40 साल के नीरज मंडल की बुधवार को मौत हो गयी. सुबह अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी. पहले उसे जेल के ही अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. वहां से उसे मायागंज भेजा गया. मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच ले जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. गुरुवार को नीरज मंडल के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. अचानक खून की उल्टी होने लगीकहलगांव के मिल्की बैसा के नीरज मंडल के छोटे भाई की पत्नी का बुधवार को दसकर्म था. सुबह लगभग 11.15 बजे नीरज बाल और नाखून बनवाने के बाद कुछ कदम आगे बढ़ा ही था कि उसे उल्टी होने लगी. उसके नाक और मुंह से खून निकलने लगा. जेल प्रशासन का कहना है कि नीरज के गिरने के बाद उसी के साथ जेल में बंद उसके पिता ने उसे उठाया और इसकी खबर जेल प्रशासन को दी. पांच दिन पहले भी तबियत बिगड़ी थी नीरज कीनीरज मंडल की तबियत पांच पहले भी बिगड़ी थी. बताया जाता है कि उसे बुखार था. जेल के अस्पताल में उसका इलाज किया गया. उसके बाद वह पूरी तरह से ठीक था. नीरज के नाक और मुंह से खून निकलने पर यह आशंका जाहिर की जा रही है कि उसे ब्रेन हेमरेज हो गया. चोर को पीट कर मार देने के आरोप में नीरज और उसके परिवार वाले हैं बंद कहलगांव के एससी, एसटी एक्ट केस नंबर 45/15 में नीरज, उसके पिता, उसका भाई और चाचा विशेष केंद्रीय कारा में बद थे. उन सभी पर आरोप है कि उन सभी ने मिल कर एक चोर को पेड़ से बांध कर बहुत पीटा था जिससे उसकी मौत हो गयी थी. नीरज फरवरी से जेल में बंद था. इस केस में नीरज के अन्य परिजनों का भी नाम है इसलिए उसके घर पर कोई नहीं रहता. घर पर ताला बंद होने की बात कही जा रही है.
BREAKING NEWS
विशेष केंद्रीय कारा में बंद कैदी की अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत
विशेष केंद्रीय कारा में बंद कैदी की अस्पताल जाने के क्रम में हुई मौत- कहलगांव में हुई हत्या के केस में फरवरी से बंद था नीरज मंडल -नीरज के पिता, भाई और चाचा भी हैं बंद – सुबह 11.15 बजे अचानक खून की उल्टी हुई- जेल अस्पताल में इलाज के बाद मायागंज अस्पताल ले जाया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement