28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करोड़ों खर्च के बाद भी कटाव से नहीं मिली राहत

करोड़ों खर्च के बाद भी कटाव से नहीं मिली राहत – हाल पीपरपांती गांव का-फोटो भी है खरीक. खरीक प्रखंड के कोसी तटीय गांव पीपरपांती को बचाने के लिए करोड़ों खर्च करने का नतीजा सिफर रहा है. पीपरपांती में एक बार फिर कटाव ने दस्तक दी है. घाट से पूरब करीब छह सौ मीटर के […]

करोड़ों खर्च के बाद भी कटाव से नहीं मिली राहत – हाल पीपरपांती गांव का-फोटो भी है खरीक. खरीक प्रखंड के कोसी तटीय गांव पीपरपांती को बचाने के लिए करोड़ों खर्च करने का नतीजा सिफर रहा है. पीपरपांती में एक बार फिर कटाव ने दस्तक दी है. घाट से पूरब करीब छह सौ मीटर के दायरे में भीषण कटाव जारी है, जिससे किसानों की उपजाउ जमीन कट कर कोसी में समा रही है. आंखों के सामने पुश्तैनी जमीन को कोसी में समाते देख कर किसान खून के आंसू रोने को विवश हैं. भीषण कटाव के कारण पीपरपांती में नकुलदेव यादव, बलराम यादव, मुसलिम यादव, लड्डू नदाफ, फैनू यादव, इसराइल नदाफ समेत दर्जनों ग्रामीण का घर कटाव के मुहाने पर है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह सिलसिला जारी रहा, तो जल्द ही वे लोग बेघर हो जायेंगे. नदी के जल स्तर में कमी होने के साथ कटाव में लगातार बढ़ोतरी से जमीनदारी बांध पर खतरा मंडराने लगा है. कटाव में मिर्च व मक्के की लगी फसल बड़ी तेजी से कोसी के गर्त में समा रहीहै. जिन किसानों की जमीन कोसी नदी में कट कर विलीन हो रही है, वे किसान राजकुमार यादव, विपिन यादव, साघो यादव, सुखदेव यादव, साहेब यादव आदि अन्य भी हैं. वर्ष 1987 से ही झेल रहे हैं कटाव का दंश वर्ष 1987 से पीपरपांती में लगातार कटाव हो रहा है. कोसी कटाव के रौद्र स्वरूप ने पीपरपांती को बीते 20 सालों में तीन बार उजाड़ दिया. गाढ़ी मेहनत की कमाई से लोगों ने हिम्मत करके हर बार अपना आशियाना बनाया. कोसी कटाव ने कई जमीनदार को सड़क पर ला दिया. जिन किसानों के पास 20 से 25 बीघा जमीन हुआ करती थी, ऐसे किसान के पास अब दो धुर जमीन नहीं है. एक तरफ कटाव परवान पर है, तो दूसरी तरफ कटाव में बेघर हो रहे लोगों के पुर्नवास की दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. पीपरपांती के ग्रामीणों बलराम यादव, साधो यादव, विपीन यादव, मुसलिम यादव, विशपुरिया के समाजसेवी वेदानदं यादव आदि लोगों ने कहा कि पीपरपांती में हो रहे कोसी कटाव को अविलंब रोका जाये. कटाव पीड़ित जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंच कर समस्या समाधान की गुहार लगायेंगे. बात नहीं बनी, तो सड़क जाम करने को बाध्य हो जायेंगे. कहते हैं विभागीय पदाधिकारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि पीपरपांती में कटाव काफी विलंब से शुरू हुआ है. टीएससी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. अब एसआरसी होने वाला है. ऐसी स्थिति में जिला पदाधिकारी से स्वीकृति मिलने के बाद ही पीपरपांती कटाव निरोधी प्रस्ताव को स्पेशल टीएससी में शामिल किया जायेगा. अब ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों व कटाव पीड़ितों को खुल पहल करना होगा. दो पक्षों में मारपीट प्रतिनिधि, नारायणपुर. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी सुमन अली ने गांव के ही मो युनूस, मो अब्बास अली, अलाउद्दीन, कुद्दुस अली, मोइन अली, मजहर अली, अजहर अली, टुनटुन अली, जब्बार अली, बाबर अली, साहेब अली, नसीम अली, एजाज अली के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने व जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरी ओर युनूस अली ने जुनैद अली, उषया खातून, मोइन अली, सुभान अली, सद्दाम अली, अनवर अली, रम्मानी उर्फ बबलू के विरुद्ध मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष एके आजाद ने कहा कि आपसी रंजिश के कारण दोनों पक्ष भिड़ गये. मामले की छान बीन शुरू कर दी गयी है. रंगरा अस्पताल में मरीजों को परेशानी गोपालपुर. रंगरा पीएचसी में इन दिनों पीएचसी प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था नहीं होने से लोग परेशान हो रहे हैं. मंगलवार को कई महिलाओं का बंध्याकरण करने के बाद फर्श पर लिटाया गया था. रोगियों ने जानकारी दी है कि अस्पताल में चिकित्सक भी नहीं रहते हैं. जानकारी लेने पर पता चला कि महज दो चिकित्सक के भरोसे ही अस्पताल का संचालन हो रहा है. इसमें से एक होमियोपैथिक चिकित्सक हैं. अस्पताल प्रबंधन व प्रभारी चिकित्सा प्रभारी से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों से संपर्क नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें