अपहरण की आशंका, एफआइआर दर्ज- नाथनगर के निवर्तमान विधायक ने की खोज की पहलघोघा. घोघा थाना क्षेत्र कुलकुलिया के नीरज मंडल (30) पिता राजशेखर मंडल 25 अक्तूबर सुबह से लापता है. अपहरण की आशंका पर पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराया है. नामजद नवल मंडल पिता नंदलाल मंडल, ग्राम पुरानी पन्नुचक, पोस्ट-शंवारपुर, थाना-सबौर को नामजद अभियुक्त बनाया. पत्नी माधुरी ने बताया 25 अक्तूबर सुबह आठ बजे गोल सड़क स्थित होटल राजदरबार से नवल मंडल मेरे पति नीरज मंडल को अपने साथ ले गया इसके बाद से मेरा पति लौटकर नहीं आया. बार-बार बयान बदलता रहानाथनगर के निवर्तमान विधायक अजय मंडल ने नवल मंडल को बुलवाया तथा पूछताछ की. पूछताछ में नवल मंडल ने अनभिज्ञता जाहीर की. अजय मंडल ने जब कहा कि हम अपने आवास परिक्षेत्र में इस प्रकार की घटना बर्दाश्त नहीं करेंगे तब नवल मंडल ने यह कबूल किया कि हम साथ में सबौर और सुलतानगंज जुआ खेलने गये है, परन्तु मैंने कुछ नही किया है. आपराधिक इतिहास रहा है नवल मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है. इसके दबदबा व दहशत के विरूद्ध आवाज नहीं उठा सकता. इसके नाम से लोग डरते हैं. विगत 10 वर्षों से आपराधिक गतिविधि से दूर मवेशी डाक्टर के रूप में अपनी पहचान बनायी है, परंतु लोगों में खौफ अभी भी है.
अपहरण की आशंका, एफआइआर दर्ज
अपहरण की आशंका, एफआइआर दर्ज- नाथनगर के निवर्तमान विधायक ने की खोज की पहलघोघा. घोघा थाना क्षेत्र कुलकुलिया के नीरज मंडल (30) पिता राजशेखर मंडल 25 अक्तूबर सुबह से लापता है. अपहरण की आशंका पर पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराया है. नामजद नवल मंडल पिता नंदलाल मंडल, ग्राम पुरानी पन्नुचक, पोस्ट-शंवारपुर, थाना-सबौर को नामजद अभियुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement