बरसा अमृत, निरोग होने की कामना -शरद पूर्णिमा पर कहीं दमा रोगियों में बांटी गयी दवा, कहीं खीर का वितरण-कहीं नि:शुल्क औषधि व उचित सलाह भी फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरशरद पूर्णिमा के अवसर पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से सोमवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. इसमें रोगियों को दवा के सेवन विधि के साथ क्या खाएं व किन चीजों से परहेज करें, इस संबंध में भी जानकारी दी गयी. संस्थाओं की ओर से हर वर्ष लगाये जाने वाले ये शिविर अभियान की तरह लगाये जाते हैं. इसके अलावा शहर के विभिन्न मंदिरों बूढ़ानाथ, शिव शक्ति मंदिर, भूतनाथ, कुपेश्वर नाथ, मनस कामना नाथ में पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. किसी-किसी मंदिर में रात्रि में खुले छत पर खीर छोड़ा गया और प्रात: होने से पहले श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया गया. कई जगह लोगों ने अपने-अपने घर के छत पर खीर छोड़ा और सुबह इसे ग्रहण किया. भजनाश्रम विद्यालय में नि:शुल्क दवा वितरणस्थानीय आनंद चिकित्सालय रोड स्थित भजनाश्रम विद्यालय में शिविर लगाया गया. आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र ने आरोग्य को स्वस्थ समाज का मूल मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि इसे धरातल पर साकार करने के लिए कार्यकर्ता कृत संकल्प हैं. शरद पूर्णिमा पर 800 से अधिक लोगों के बीच दमा की नि:शुल्क औषधि का वितरण किया गया. इसी दौरान आमलोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. आयोजन का उदघाटन डॉॅ एलके सहाय ने किया. इस मौके पर डॉ सीताराम शर्मा, डॉ विष्णु शर्मा, डॉ रूबी हेंब्रम, डॉ रवींद्र नाग, डॉ अमरेंद्र सिन्हा, डॉ राहुल, डॉ रोहित, डॉ योगेंद्र राय का योगदान रहा. समाजसेवी श्याम सुंदर खेतान, कुंजबिहारी झुनझुनवाला, रतन भालोटिया, अवधेश झुनझुनवाला, चेंबर के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू, कमलेश शर्मा, पदम जैन, रमश शाह, विजय, रमेश ढांढनिया आदि ने दमा मरीजों के स्वस्थ होने की कामना की. पंचवटी धाम में दवा वितरण संत पथिक गुरुकुल विद्याश्रम की ओर से शाहकुंड के सजौर थाना अंतर्गत पंचवटी धाम में सोमवार को दमा दवा वितरण शिविर लगाया गया. यहां पर 16 वर्षों से संत शिरोमणि ज्योतिष जी महाराज यहां के लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं. अग्रसेन भवन में 600 लोगों को मिली दवा गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में भी नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. महेसा एंड सन्स के प्रबंधन व निर्देशन में अरविंद मिश्रा की ओर से संध्या सात बजे से 800 लोगों के बीच दवा वितरण किया गया. यहां पर 1960 से ऐसी परंपरा चली आ रही है. चित्रकूट पर्वत के कामतगिरि के जंगलों से प्राप्त जड़ी-बुटियों औषधि तैयार की गयी थी. यह दवा खीर में मिला कर बांटी गयी. यह दवा चंद्रमा की रोशनी में रख कर प्रात:काल ब्रह्म मुहूर्त में रोगियों से सेवन कराया गया. कार्यक्रम में नंदकिशोर पोद्दार, दिलीप पोद्दार, प्रदीप कुमार पोद्दार, रघुनंदन भिवानीवाला, डॉ सुनील अग्रवाल, जयनंदन मंडल, नीरज छापोलिका, अमर ढांढनिया आदि का योगदान रहा.
BREAKING NEWS
बरसा अमृत, निरोग होने की कामना
बरसा अमृत, निरोग होने की कामना -शरद पूर्णिमा पर कहीं दमा रोगियों में बांटी गयी दवा, कहीं खीर का वितरण-कहीं नि:शुल्क औषधि व उचित सलाह भी फोटो नंबर : संवाददाता, भागलपुरशरद पूर्णिमा के अवसर पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से सोमवार को नि:शुल्क […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement