आज मिलेगी नि:शुल्क औषधि व उचित सलाह- शरद पूर्णिमा पर नि:शुल्क दमा शिविर संवाददाता, भागलपुर शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से 26 अक्तूबर सोमवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. रोगियों को दवा के सेवन विधि के साथ क्या खाएं व किन चीजों से परहेज करें की जानकारी दी जायेगी. संस्थाओं की ओर से हर वर्ष लगने वाला शिविर अभियान की तरह चलाये जाते हैं. संस्थाओं की ओर से शिविर संबंधी और दमा रोगियों के लिए उपयोगी परचे छपा कर बांटे जा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में रोगी शिविर का लाभ ले सकें. भजनाश्रम विद्यालय में आरोग्य भारती करेगा नि:शुल्क दवा का वितरणआनंद चिकित्सालय रोड स्थित मिश्रा आयुर्वेद भवन में आरोग्य भारती की बैठक हुई. बैठक में सोमवार को लगने वाले शिविर की तैयारी की समीक्षा की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे आयुर्वेद चिकित्सक डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र ने आरोग्य को स्वस्थ समाज का मूल मंत्र बताया. उन्होंने कहा कि इसे धरातल पर साकार करने के लिए कार्यकर्ता कृत संकल्प हैं. इस संकल्प के तहत सोमवार को होने वाले शरद पूर्णिमा कार्यक्रम में दमा की नि:शुल्क औषधि वितरित की जायेगी. शिविर के लिए आनंद चिकित्सालय रोड स्थित भजनाश्रम विद्यालय का स्थान तय हुआ है. वरिष्ठ चिकित्सक व कार्यक्रम के संरक्षक डॉ लक्ष्मी कांत सहाय ने इस कार्यक्रम की सराहना की और लोगों से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की. पंचवटी धाम में सत्संग के बीच बंटेगी औषधिसंत पथिक गुरुकुल विद्याश्रम की ओर से शाहकुंड के सजौर थाना अंतर्गत पंचवटी धाम में 26 अक्तूबर को नि:शुल्क दमा शिविर लगेगा. 27 व 28 अक्तूबर को भागवत भजन, सत्संग व आध्यात्मिक चर्चा होगी. उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजीव कुमार ने दी. अग्रसेन भवन में भी लगेगा शिविरशरद पूर्णिमा पर स्थानीय गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर लगेगा. महेसा एंड सन्स के प्रबंधन व निर्देशन में अरविंद मिश्रा की ओर से सोमवार को संध्या सात बजे से दवा वितरित की जायेगी. इसके लिए चित्रकूट से औषधि मंगायी गयी है. उक्त जानकारी कार्यक्रम प्रबंधक नंदकिशोर पोद्दार ने दी. श्री पोद्दार ने बताया कि दमा से छुटकारा पाने के लिए लोगों के बीच परचा का वितरण किया जा रहा है.
आज मिलेगी नि:शुल्क औषधि व उचित सलाह
आज मिलेगी नि:शुल्क औषधि व उचित सलाह- शरद पूर्णिमा पर नि:शुल्क दमा शिविर संवाददाता, भागलपुर शरद पूर्णिमा पर जिले व आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से 26 अक्तूबर सोमवार को नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा दी जायेगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement