20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग ऑफ चक्कर से नवाजे गये थे अर्जुन मश्रिा

किंग ऑफ चक्कर से नवाजे गये थे अर्जुन मिश्रा-पंडित अर्जुन मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर में जन्मे कत्थक गुरु पंडित अर्जुन मिश्रा इजराइल सरकार की ओर से किंग ऑफ चक्कर अवार्ड से नवाजे गये थे. उक्त बातें अतिथियों ने रविवार को पंडित अर्जुन मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कही. दिव्यांश […]

किंग ऑफ चक्कर से नवाजे गये थे अर्जुन मिश्रा-पंडित अर्जुन मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभाफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता,भागलपुरभागलपुर में जन्मे कत्थक गुरु पंडित अर्जुन मिश्रा इजराइल सरकार की ओर से किंग ऑफ चक्कर अवार्ड से नवाजे गये थे. उक्त बातें अतिथियों ने रविवार को पंडित अर्जुन मिश्रा को श्रद्धांजलि देते हुए कही. दिव्यांश कला केंद्र की ओर से तिलकामांझी हनुमान पथ स्थित कार्यालय में पंडित अर्जुन मिश्रा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई. सभा में पंडित मिश्रा के शिष्य सह केंद्र के प्राचार्य मिथिलेश ने श्रद्धांजलि दी और उनकी उपलब्धि और जीवन शैली का वर्णन किया. तबला वादक अनुमेह मिश्रा ने भागलपुर से उनके संबंध पर चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कवींद्र मिश्र ने की. श्रद्धांजलि देने वालों में डॉ अभिषेक तुषार, डॉ रंजना गांगुली, मनीष भगत, अरुण ओझा, प्रगति मिश्रा, मनीषा कुमारी आदि शामिल थी. इधर शिवपुरी कॉलोनी में भी शोक सभा हुई. शोक सभा में डॉ राबिन्स, डॉ जयंत जलद, डॉ एएल सत्संगी, अंजु स्वाति, मो हसन, नुपूर आदि ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें