भागलपुर: रेल यात्री अपने वेंडर के पहले से तैयार किये हुए चाय नहीं अपने मन के अनुसार बना कर चाय का आनंद ले सकेंगे़ यात्री ट्रेन अपने अनुसार दूध, चीनी और चायपत्ती डाल कर ताजा चाय का पी सकते हैं.
रेलवे अब रेल नीर की तरह यात्रियों को रेल चाय उपलब्ध करायेगा़ रेल सूत्रों की मानें तो नये साल से इसकी शुरुआत की जायेगी़ इसके तहत रेलवे अपने वेंडर को रेल चाय के लिए चीनी, दूध और अन्य प्रकार की सामग्री छोटे-छोटे पैकेट में उपलब्ध करायेगा़ फिलहाल यह सुविधा देश की चुनिंदा ट्रेनों में उपलब्ध करायी जायेगी.
मालदा डिवीजन के ट्रेनों में यह सुविधा कब उपलब्ध होगी, इस पर डीआरएम राजेश अर्गल ने कहा कि अभी बोर्ड से कोई लेटर नहीं मिला है. इस आशय का निर्देश मिलने पर इस रूट की ट्रेनों में भी रेल चाय की व्यवस्था की जायेगी.