23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन भुगतान को लेकर देर रात तक कार्यालय में डटे रहे बीइओ

वेतन भुगतान को लेकर देर रात तक कार्यालय में डटे रहे बीइओ- बैठक में नहीं आने पर तीन बीइओ से स्पष्टीकरण- डीपीओ स्थापना ने कहा, दो से चार दिनों के अंदर मिलेगा वेतनफोटो सुरेंद्र – संवाददाता, भागलपुरवेतन निर्धारण व भुगतान को लेकर रविवार देर रात तक शिक्षा विभाग स्थापना शाखा कार्यालय व नगर निगम बीआरसी […]

वेतन भुगतान को लेकर देर रात तक कार्यालय में डटे रहे बीइओ- बैठक में नहीं आने पर तीन बीइओ से स्पष्टीकरण- डीपीओ स्थापना ने कहा, दो से चार दिनों के अंदर मिलेगा वेतनफोटो सुरेंद्र – संवाददाता, भागलपुरवेतन निर्धारण व भुगतान को लेकर रविवार देर रात तक शिक्षा विभाग स्थापना शाखा कार्यालय व नगर निगम बीआरसी में कुछए को छोड़कर सभी बीइओ फाइल पर काम करते रहे. इसके अलावा पंचायत नियोजित शिक्षकों की फाइल की भी तैयारी की जा रही थी, ताकि उन शिक्षकों की फाइल विजलेंस टीम को सौंपी जा सके. इसको लेकर बीआरसी नगर निगम में डीपीओ स्थापना ज्योति कुमार की अध्यक्षता में सभी बीइओ की बैठक हुई. वेतन निर्धारण व वेतन भुगतान से संबंधित फाइल को अविलंब पूरा करने का निर्देश बीइओ को दिया गया. बैठक में सुलतानगंज, बिहपुर व रंगरा चौक के बीइओ के नहीं आने डीपीओ ने नाराजगी जतायी है. तीनों बीइओ से विभाग स्पष्टीकरण पूछने की तैयारी की जा रही है. डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि जिले भर के सभी विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को दो से चार दिनों के अंदर वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. विभाग इसे लेकर गंभीर है. कुछ शिक्षकों का वेतन निर्धारण का काम पूरा नहीं हो पाया है, जिसे भी एक सप्ताह के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. इसे लेकर सभी बीइओ को विशेष निर्देश दिये गये हैं. काम पूरा नहीं होने पर संबंधित बीइओ व कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई करने के लिए प्रधान सचिव को लिखित शिकायत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें