भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रही सीके नायडू अंतर जिला विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में जांच के दौरान आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा ओवर एज मामले में सारण के कई खिलाड़ियों को मैच में भाग लेने से मना करना भारी पड़ गया. सारण टीम के कप्तान हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में टीम के अन्य खिलाड़ियों ने बुधवार की रात जिला खेल कार्यालय में हंगामा किया.
कार्यालय में काम कर रहे लिपिक को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. मामला विस्फोटक देख लिपिक रूद्धनारायण सिंह ने आदमपुर थाना पुलिस को सूचना देकर बुलाया. मौके से पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे सारण के दो खिलाड़ियों को हिरासत में लिया. घटना की सूचना पाकर सारण टीम के साथ आये डीएसओ ओम प्रकाश कुमार थाना पहुंच कर खिलाड़ियों को छुड़ाया. लिपिक श्री सिंह ने बताया कि सारण टीम के कप्तान अपने को आठवीं कक्षा के छात्र और उम्र 14 वर्ष बता रहे थे.
जब आयोजन समिति के सदस्यों ने मैच से पूर्व टीम की प्रमाण पत्र के अनुसार जांच शुरू की, तो सारण के कई और खिलाड़ी ओवर एज में पकड़ाये. इस बाबत सारण टीम के खिलाड़ी ग्राउंड में ही हंगामा करना शुरू कर दिया. गुस्साये खिलाड़ियों ने कमरे का पंखा आदि को तोड़ दिया. मैच के कारण देर रात तक कार्यालय में काम चल रहा था.
उसी क्रम में करीब रात 9 बजे सारण टीम के खिलाड़ी कार्यालय में घुस कर हंगामा करने लगे. कार्यालय में मौजूद चंद्रिका प्रसाद सिंह, मुरारी कुमार को कुछ देर के लिए बंधक बना लिया. खिलाड़ियों की मांग थी कि ओवर एज मामले में टीम से निकाले गये खिलाड़ियों को भी रोजाना मिलने वाले पैसे दिये जाये. स्थिति बेकाबू होते देख आदमपुर थाना की पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. इधर, जिला खेल पदाधिकारी बलबीर यादव ने घटना की भर्त्सना की है. उन्होंने कहा कि नियमानुसार प्रतियोगिता कराये जा रहे है. ज्यादातर टीम में ओवर एज के खिलाड़ी पाये जा रहे हैं. क्योंकि प्रतियोगिता विद्यालय स्तर का है. इसमें कॉलेज स्तर के खिलाड़ी कैसे खेलेंगे.