इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ऑफर की दीवाली-कहीं लकी ड्रॉ, कहीं छूट के ऑफर तो कहीं निश्चित उपहारसंवाददाता,भागलपुरइलेक्ट्रॉनिक बाजार में धनतेरस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभी से ही यहां पर ऑफर की दीवाली दिखनी शुरू हो गयी है. शहर में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लकी ड्रॉ का स्क्रैच कार्ड, निश्चित उपहार और हरेक इलेक्ट्रॉनिक सामान पर छूट का ऑफर जारी किया गया है. इलेक्ट्रॉनिक कारोबारियों का कहना है कि शहर में इलेक्ट्रॉनिक सामान के कारोबार का क्षेत्र बढ़ा है, इसलिए महानगरों के ब्रांडेड शोरूम भागलपुर में खुलने लगे हैं. ध्रुव इलेक्ट्रीकल के संचालक नवनीत ढांढनिया ने बताया कि धनतेरस को लेकर खासकर बजाज कंपनी की ओर से सभी प्रोडक्ट पर छूट के आॅफर जारी किये गये हैं. सभी प्रोडक्ट पर 10 से 25 फीसदी तक की छूट तो माइक्रोवेब में मिक्सी मुफ्त, इंडेक्शन कुकर पर प्रेशर कुकर मुफ्त, 1600 के आयरन के साथ आयरन टेबल, 1000 के आयरन के साथ एक छाता मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा मिक्सी, प्रेशर कुकर, गिजर पर 10 फीसदी छूट दी जा रही है. कलिंगा सेल्स के संचालक एनवी राजू ने बताया कि इस बार एलइडी व होम थियेटर सिस्टम लेटेस्ट मॉडल का आया है. उसमें ब्लू टूथ, एनएफसी खास है. इसके साथ ही इनवर्टर से चलने वाला रेफरीजरेटर खास है. एलजी के सभी प्रोडक्ट फ्रिज, एलइडी, वाशिंग मशीन, होम थियेटर सिस्टम, माइक्रोवेब ओवेन, एयर कंडीशनर, वाटर प्यूरीफायर सभी स्क्रैच कार्ड जारी किया गया. इसमें लकी उपहार के साथ-साथ निश्चित उपहार है. सोनी के सभी प्रोडक्ट पर भी निश्चित उपहार है. सोनी के 22, 24 व 28 इंच की एलइडी में पैन ड्राइव मुफ्त है. 32 इंच पर पावर बैंक फ्री एवं 40 इंच से अधिक के मॉडल पर कैमरा फ्री है. शहर के थोक इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी एनवी राजू बताते हैं कि पिछले वर्ष से 30 फीसदी से अधिक कारोबार की संभावना है, चूंकि इस बार चुनाव के कारण दुर्गा पूजा में लोगों को खरीदारी करने का कम मौका मिला. अभी से ही ग्राहक इंक्वायरी के लिए पहुंच रहे हैं और कुछ लोग अपनी पसंद की चीजों की बुकिंग भी करा रहे हैं, ताकि भीड़ में उनकी चीजें न मिले.
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ऑफर की दीवाली
इलेक्ट्रॉनिक बाजार में ऑफर की दीवाली-कहीं लकी ड्रॉ, कहीं छूट के ऑफर तो कहीं निश्चित उपहारसंवाददाता,भागलपुरइलेक्ट्रॉनिक बाजार में धनतेरस को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. अभी से ही यहां पर ऑफर की दीवाली दिखनी शुरू हो गयी है. शहर में विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लकी ड्रॉ का स्क्रैच कार्ड, निश्चित उपहार और हरेक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement