भागलपुर : अनियंत्रित जीप ने शुक्रवार की रात लगभग सात बजे पटल बाबू रोड में तीन मोटरसाइकिल को ठोक दिया. इस घटना में मेला देखने जा रहे छोटे बच्चे और महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में किया जा रहा है. टक्कर में जीप का ड्राइवर भी घायल हो गया. आक्रोशित भीड़ ने घायल चालक को जमकर पीटा. चालक को भी मायागंज भेजा गया है, उसकी स्थिति गंभीर है.
कचहरी चौक से ही टक्कर मारता जा रहा था. जीप कचहरी चौक से ही अनियंत्रित हो गया था. कचहरी चौक पर जीप ने एक जिप्सी को ठोक दिया. पटल बाबू रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक मोटरसाइकिल को ठोक आगे बढ़ते जीप ने गुरुद्वारा मोड़ तक दो और मोटरसाइकिल को ठोक दिया.
मौके पर पहुंची पांच थानों की पुलिस. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पांच थानों की पुलिस पहुंच गयी. जिन थानों की पुलिस वहां पहुंची उनमें मोजाहिदपुर, कोतवाली, तिलकामांझी, आदमपुर और इशाकचक शामिल हैं. इसके अलावा आरएएफ के अधिकारी और जवान भी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस और आरएएफ ने स्थित को संभाल लिया.
लोगों ने कहा, पुलिस देर से पहुंची. आक्रोशित भीड़ ने जीप में आग लगा दी. जीप में लगा परदा आग में जलने लगा. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने आग बुझाने में मदद की. तब तक पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. चेंबर आॅफ कॉमर्स के महासचिव जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने कहा कि पुलिस को खबर की गयी थी, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने में पुलिस को 40 मिनट से ज्यादा समय लग गया.
ट्रैफिक प्रभारी ने तीन को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक प्रभारी प्रवीण झा सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों के बीच से बड़ी मुश्किल से उन्होंने तीन घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया. गुस्साये लोगों ने एक ट्रैफिक सिपाही नागेंद्र के साथ मारपीट भी की, जिसमें ट्रैफिक जवान घायल हो गया.
किसी के चेहरे पर चोट तो किसी के पैर की हड्डी टूटी. घायलों के अस्पताल पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल हो गया. डेढ़ साल की बच्ची से लेकर महिलाएं भी घायल अवस्था में अस्पताल पहुंची. घायलों में किसी के चेहरे पर चोट लगी, तो किसी की हड्डी टूटी थी. घायल कराह रहे थे जबकि उनके संबंधी उन्हें ढांढस बंधा रहे थे.
पहुंचे अधीक्षक, व्हील चेयर नहीं होने पर नाराजगी. एक साथ इतने घायलों के अस्पताल पहुंचने की खबर मिलते ही अस्पताल के अधीक्षक आरसी मंडल भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना और इलाज की स्थिति की जानकारी ली. घायलों को व्हील चेयर नहीं मिलने पर लोगों में काफी नाराजगी थी. घायलों के रिश्तेदारों का कहना था कि घायल होने वाले लोग ठीक से चल और बैठ नहीं पा रहे थे, लेकिन उन्हें व्हील चेयर उपलब्ध नहीं कराया गया.