खाचार भितोर अचिन पाखी के मुनो आसि जाये…-कालीबाड़ी में बाउल संगीत कार्यक्रम में मालदा के कलाकारों ने एक से एक लोकगीत प्रस्तुत किया-दुर्गाबाड़ी में सादगीपूर्ण हुआ दुर्गा पूजा समारोहफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरखाचार भितोर अचिन पाखी के मुनो आसि जाये… उक्त लोकगीत बाउल संगीत के माध्यम से मालदा के कलाकार बापी घोष ने गेरूआ वेश में प्रस्तुत किया, तो आसपास के लोग खीचें चले आये. मौका था कालीबाड़ी दुर्गा पूजा समिति की ओर से मंगलवार को कालीबाड़ी परिसर में बाउल संगीत कार्यक्रम का. बापी घोष ने फिर नदिया के लोकगीत छेरे दिले सोनार गोउर आरतो पावो ना…को बाउल संगीत के माध्यम से प्रस्तुत किया, तो लोगों को बंगाली समाज की लोक-संस्कृति की याद ताजा हो गयी. सांस्कृतिक सचिव तापस घोष ने बताया कि 20 वर्ष पहले यहां पर हर वर्ष बाउल संगीत का कार्यक्रम होता था, अब फिर से बाउल संगीत को बचाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू हुआ. बाउल संगीत कार्यक्रम में इंद्रजीत मंडल, रूपाली दास, विराट राय, अखिल मंडल, गोपेश्वर दास ने योगदान किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बंगाली समाज के अभिषेक सरकार के निधन पर शोक सभा कर किया गया. कालीबाड़ी में सुबह सप्तमी पूजा हुई और मां को 900 हांडी का भोग लगा वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष डॉ सुजाता शर्मा, डॉ हेमशंकर शर्मा, महासचिव विलास बागची, देवाशीष बनर्जी, रजत मुखर्जी, तरुण घोष आदि उपस्थित थे.अभिषेक के निधन पर सांस्कृतिक आयोजन रद्ददुर्गाबाड़ी में विधि-विधान से सप्तमी पूजा हुई. बुधवार को बंगाली समाज के सामाजिक कार्यकर्ता कानू सरकार के भतीजा अभिषेक सरकार के अचानक निधन होने पर दुर्गाबाड़ी का माहौल गमगीन हो गया. सचिव सुब्रतो मोइत्रा ने बताया कि बुधवार को अभिषेक के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए सांस्कृतिक आयोजन को रद्द कर दिया गया. सादगीपूर्ण तरीके से पूजा-अर्चना की गयी. 950 हांडी भोग का वितरण किया गया. मौके पर अध्यक्ष डॉ सोमने चटर्जी, डॉ विश्वपति चटर्जी, डॉ शान्तनु घोष, डॉ हेमशंकर शर्मा, रीना कुमार, दीपक सानन, डाॅ असीम दास, जयंत घोष, डॉ अमिता मोइत्रा, दिलीप भौमिक, अमित राय आदि उपस्थित थे.
खाचार भितोर अचिन पाखी के मुनो आसि जाये…
खाचार भितोर अचिन पाखी के मुनो आसि जाये…-कालीबाड़ी में बाउल संगीत कार्यक्रम में मालदा के कलाकारों ने एक से एक लोकगीत प्रस्तुत किया-दुर्गाबाड़ी में सादगीपूर्ण हुआ दुर्गा पूजा समारोहफोटो नंबर : मनोज जीसंवाददाता,भागलपुरखाचार भितोर अचिन पाखी के मुनो आसि जाये… उक्त लोकगीत बाउल संगीत के माध्यम से मालदा के कलाकार बापी घोष ने गेरूआ वेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement