27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

69 वर्ष के कालीचरण ने न‍ृत्य से मनमोहा

69 वर्ष के कालीचरण ने न‍ृत्य से मनमोहाफोटो-विद्यासागर कि 52से54 तक सिटी में प्रतिनिधि,नाथनगरदुर्गापूजा को लेकर कंपनीबाग के नवयुवक नाट‍्य परिषद में बिहार के मसहूर रिका‍डिंग डांस कलाकार कालीचरण 70 के करीब होने के बावजूद नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. इस मंच पर नवमी व दशमीं को इज्जत और ये आग कब बुझेगी […]

69 वर्ष के कालीचरण ने न‍ृत्य से मनमोहाफोटो-विद्यासागर कि 52से54 तक सिटी में प्रतिनिधि,नाथनगरदुर्गापूजा को लेकर कंपनीबाग के नवयुवक नाट‍्य परिषद में बिहार के मसहूर रिका‍डिंग डांस कलाकार कालीचरण 70 के करीब होने के बावजूद नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. इस मंच पर नवमी व दशमीं को इज्जत और ये आग कब बुझेगी नाटक का मंचन व नृत्य संगीत कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में मोहल्ले के छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियां भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम में उद‍्घाेषक के रूप मनोज मंडल, संजीव कुमार, अरविंद, राजेश मंडल, दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष दिलीप मंडल, कोषाध्यक्ष सुबोध मंडल, सचिव अरविंद मंडल, व मंटू साह उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें