27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो के साथ चोर पकड़ाया

ऑटो के साथ चोर पकड़ाया- रविवार शाम पटल बाबू रोड से हुई थी चोरीफोटो – विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड से चोरी के ऑटो के साथ शातिर चोर पवन कुमार को गाड़ी मालिक के हत्थे चढ़ गया. गुस्साये लोगों ने चोर की जम कर धुनाई कर दी. रविवार की शाम पटल […]

ऑटो के साथ चोर पकड़ाया- रविवार शाम पटल बाबू रोड से हुई थी चोरीफोटो – विद्यासागरसंवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड से चोरी के ऑटो के साथ शातिर चोर पवन कुमार को गाड़ी मालिक के हत्थे चढ़ गया. गुस्साये लोगों ने चोर की जम कर धुनाई कर दी. रविवार की शाम पटल बाबू रोड स्थित देवानंद सिंह के घर बाहर से चोरी हो गयी थी. चोर पकड़े जाने की सूचना पाकर कोतवाली थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर चोर को अपने कब्जा में कर लिया. आरोपित ने पुलिस के समक्ष अपना गुनहा कबूल किया है. ऑटो मालिक देवानंद सिंह ने बताया कि रविवार की शाम घर के बाहर से ऑटो चोरी हो गया था. ऑटो खरीदे एक ही साल हुआ था. चोरी की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करायी थी. लेकिन अपने स्तर से ऑटो की खोजबीन कर रहे थे. सोमवार की शाम सूचना मिली की चोरी के ऑटो से सवारी को बैठा कर चलाया जा रहा था. इसी क्रम में पटल बाबू रोड से क्रांस कर रही ऑटो को पहचान कर रोक लिया. घटना से गुस्साये कुछ लोगों ने उसकी धुनायी कर दी. ऑटो में लगे बहुत सारे समान को खोल कर बेच दिया गया है. नंबर प्लेट हटा कर ऑटो चला रहा था. ऑटो का नंबर बीआर10पीए – 6603 है. पूछताछ में आरोपित पवन कुमार ने पुलिस को अपना घर बरारी बताया है. इशाकचक के मंटु द्वारा ऑटो मायागंज चौक पर चलाने के लिए दिया गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आरोपित पवन कुमार चोरी के एक मामले में रविवार को जेल से बाहर आया है. इसके आपराधिक इतिहास की खोजबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें