मोबाइल दुकान में चोरी करते चोर पकड़ाया- गुस्साये लोगों ने चोर की जम कर की धुनाई – मोबाइल से भरा बोरा फेंक साथी चोर भागा- पटल बाबू रोड स्थित मोबाइल दुकान में सोमवार की देर रात हुई चोरी फोटो मनोज: संवाददाता, भागलपुरपुलिस से बेखौफ अपराधी लगातार लूटपाट, चोरी, मोटरसाइकिल चोरी जैसे वारदात का अंजाम देने में लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से पुलिस से ज्यादा अपराधी की सक्रियता बढ़ी है. रविवार की देर रात तिलकामांझी थाना क्षेत्र के पटल बाबू रोड स्थित मोबाइल की दुकान का शटर का ताला तोड़ कर चोरी कर रहे चोर को स्थानीय लोगों ने धर-दबोचा. जबकि उसके साथी चोरी के मोबाइल से भरा बोरा फेंक कर भाग निकले. पकड़ाया चोर खिरीबांध का मो फैजान है. पूछताछ में फैजान ने पुलिस को बताया कि फरार साथी मिथुन कुमार व पंकज कुमार है. दोनों जगदीशपुर के है. फैजान के निशानदेही पर तिलकामांझी थाना की पुलिस जगदीशपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.दुकानदार रूपेश कुमार ने बताया कि रात करीब ढ़ाई बजे किसी ने फोन कर बताया कि उनकी मोबाइल दुकान का शटर ताेड़ कर चोरी करते एक चोर पकड़ा गया है. सूचना पर दुकान पहुंचे, दुकान के अंदर का शोकेश का शीशा टूटा पाया. समान इधर-उधर बिखरा मिला. कैश काउंटर से पांच हजार रुपये गायब थे. दुकान से बाहर सड़क पर मोबाइल फेंका मिला. कुछ मोबाइल बोरी में भी मिला. लाखों रुपये के नुकसान हुआ है. रूपेश ने बताया कि मारवाड़ी पाठशाला में बन रहे पंडाल के कारण कुछ लोग जाग रहे थे. शटर तोड़ को जैसे ही चोर दुकान के अंदर घुसे कि कुछ लोगों ने देख लिया. शटर के बाहर दो चाेर खड़े थे. शोर मचाने पर दोनों मोबाइल से भरा बोरा फेंकते हुए भाग निकले. पकड़ाया चोर मो फैजान के खिलाफ चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
BREAKING NEWS
मोबाइल दुकान में चोरी करते चोर पकड़ाया
मोबाइल दुकान में चोरी करते चोर पकड़ाया- गुस्साये लोगों ने चोर की जम कर की धुनाई – मोबाइल से भरा बोरा फेंक साथी चोर भागा- पटल बाबू रोड स्थित मोबाइल दुकान में सोमवार की देर रात हुई चोरी फोटो मनोज: संवाददाता, भागलपुरपुलिस से बेखौफ अपराधी लगातार लूटपाट, चोरी, मोटरसाइकिल चोरी जैसे वारदात का अंजाम देने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement