28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में लगा है देशी दवाखाना : प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवल

आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में लगा है देशी दवाखाना : प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवलसंवाददाता, भागलपुररेलवे स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर के सामने स्थित देशी दवाखाना बीते 91 साल से कठिन एवं जटिल रोगाें से ग्रसित रोगियों का आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा के जरिये सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है. देशी दवाखाना के चिकित्सकों ने समय-समय पर विभिन्न […]

आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में लगा है देशी दवाखाना : प्रभात खबर शापिंग फेस्टिवलसंवाददाता, भागलपुररेलवे स्टेशन के निकट हनुमान मंदिर के सामने स्थित देशी दवाखाना बीते 91 साल से कठिन एवं जटिल रोगाें से ग्रसित रोगियों का आयुर्वेदिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा के जरिये सफलतापूर्वक इलाज कर रहा है. देशी दवाखाना के चिकित्सकों ने समय-समय पर विभिन्न स्थानों पर शिविर के जरिये रोगियों का निशुल्क इलाज कर उनके बीच दवा वितरण किया. इलाज के जरिये देशी दवाखाना ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. वर्ष1924 में हकीम गंगा प्रसाद गुप्त द्वारा स्थापित देशी दवाखाना आज देवेंद्र कुमार गुप्त एवं डॉ रतन लाल मिश्रा के देखरेख में चल रहा है. इसके अलावा अनुभवी जयंत जलद, लीला गुप्ता, डॉ पुष्पलता सिन्हा का भी सहयोग भी दवाखाना को मिल रहा है. रूद्रालय : युवतियों को लुभा रहा गाउन सूटखलीफाबाग चौक और सोना पट्टी स्थित रूद्रालय रेडिमेड वस्त्रों की दुनिया में जाना-माना नाम बन गया है. रूद्रालय के डायरेक्टर बताते हैं कि यहां पर जिंस, टी-शर्ट, किड्स वीयर, मेंस ट्राउजर्स एवं शर्ट की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है. यहां आने वाली युवतियां-किशोरियां अनारकली सूट और गाउन सूट की ज्यादा मांग कर रही हैं. महिलाओं के पसंद की बात की जाये तो महिलाओं के बीच जरी तांत की साड़ियां ज्यादा लोकप्रिय है. इसके अलावा महिलाएं प्रिंट साड़ियां भी ज्यादा पसंद कर रही हैं. ये बताते हैं कि रूद्रालय पर 500 रुपये की खरीद कर ग्राहकों को लकी कूपन दिया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार टीवीएस बाइक है. रुपये 501 से लेकर 5000 रुपये की खरीदारी करनेवाले ग्राहक को खरीदारी की रकम का 50 प्रतिशत रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा. इसके अलावा हर खरीद पर निश्चित उपहार ग्राहकों को दिया जा रहा है. बच्चों को पसंद आ रहे हैं बैलून सूटकिड्स एंड लेडिज वीयर की दुनिया में जाना-पहचाना नाम बचपन भेरायटी चौक पर स्थित है. इसके मैनेजर शुभंकर बताते हैं कि बचपन में लेडिज एवं किड्स वीयर की विस्तृत श्रृंखला मौजूद है. यहां बच्चों के लिए फ्रॉक, लांग फ्राॅक, सलवार सूट, बाबा सूट, कोट-पैंट, डेनिम शर्ट-पैंट मौजूद है. बच्चे जहां बैलून सूट और शेरवानी पसंद कर रहे हैं ताे लेडिज सलवार-सूट. शुभंकर दावा करते हैं कि बचपन शहर का एक मात्र ऐसा दुकान है जहां बच्चों की पसंद का हर तरह का ड्रेस मटेरियल उपलब्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें