14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर एक्शन प्लान तैयार

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर एक्शन प्लान तैयार पुलिस एस्कॉर्ट में चलेगा जुलूस, उपद्रवी जायेंगे जेल 22 अक्तूबर से तीन जगहों व 23 अक्तूबर से नौ जगहों पर चालू रहेगा सीसीटीवी कैमरावरीय संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार हो गया है. इसमें 20 से […]

दुर्गापूजा व मुहर्रम को लेकर एक्शन प्लान तैयार पुलिस एस्कॉर्ट में चलेगा जुलूस, उपद्रवी जायेंगे जेल 22 अक्तूबर से तीन जगहों व 23 अक्तूबर से नौ जगहों पर चालू रहेगा सीसीटीवी कैमरावरीय संवाददाता, भागलपुर दुर्गापूजा व मुहर्रम को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर पुलिस-प्रशासन का एक्शन प्लान तैयार हो गया है. इसमें 20 से 24 अक्तूबर तक 150 से अधिक दंडाधिकारी-पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहेंगे. एक साथ ही दुर्गा पूजा व मुहर्रम की अहम तिथि पड़ने से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है. प्रशासन की तैयारी पुलिस-प्रशासन पांच वर्षों में सांप्रदायिक उन्माद की घटनाओं वाली जगहों पर शांति समिति की बैठक करेगी. मुहर्रम के पहलाम वाले रूटों पर बिजली के तार की उंचाई दुरुस्त की जायेगी और फ्रेंचाइजी कंपनी क्विक रियेक्शन टीम का गठन जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे. भवन प्रमंडल 20 अक्तूबर तक विभिन्न पंडाल की फिटनेस जांच करेंगे. जबरन चंदा वसूली को रोकने के लिए सादे पोशाक में पुलिस कर्मी बाजार में तैनात रहेंगे. कई वरीय पदाधिकारियों के दुर्गा पूजा पर अवकाश समाप्त कर दिया गया है और उन्हें कंट्रोल रूम में विभिन्न पाली में ड्यूटी पर रहने का आदेश दिया गया है. यह लगेगा सीसीटीवी कैमरा 22 अक्तूबर से विसर्जन तक नाथनगर के चंपानगर पुल में दो, सीटीएस मैदान के आसपास चार, नाथनगर टमटम चौक पर दो सीसीटीवी चालू रहेंगे. 23 अक्तूबर से विसर्जन होने तक परबत्ती चौक पर दो, तातरपुर चौक पर दो, स्टेशन चौक पर तीन, खलीफाबाग चौक पर दो, कोतवाली चौक पर दो, आदमपुर चौक पर दो, छोटी खंजरपुर हनुमान चौक पर दो, बड़ी खंजरपुर बड़गाछ चौक पर दो व मुसहरी घाट पर तीन सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संवेदनशील जगहों की निगरानी – कोतवाली थाना में स्टेशन चौक, वैरायटी चौक, खलीफाबाग चौक, नया बाजार, बूढ़ानाथ, आदमपुर, कोयलाघाट, खंजरपुर, चुनिहारी टोला, मुंदीचक, अशानंदपुर, परबत्ती, साहेबगंज, तातरपुर चौक, स्टेशन रोड, कंपनी बाग. – मोजाहीदपुर थाना में हुसैनपुर, जरलाही, सिकंदपुर, छत्रपति चौक, बबरगंज, काजीचक, गोड़हट्टा चौक, हुसैनाबाद, कटघरा, अलीगंज. – नाथनगर थाना में नाथनगर, कर्णगढ़, मनसकामना नाथ मंदिर, सीटीएस चंपानगर, अमीर मिश्र लेन, नुरपुर, नरगा, महाशय ड्योढ़ी, तमौनी, सिमरिया, कजरैली. – सुलतानगंज व अकबरनगर थाना में तिलकपुर, अबुगंज, मिरहट्टी, सुलतानगंज बाजार, गणगनिया, खेरेहिया, अकबरनगर बाजार. – बाथ थाना में महदीपुर, करहरिया और सजौर थाना में सजौर बाजार, रतनगंज, राधानगर, दासपुर, समपुरडीह, दरियापुल. – जगदीशपुर थाना में पुरैनी, बलुआचक, मखना, जगदीशपुर बाजार और सबौर थाना में चन्देरी, इब्राहीमपुर, बंसी टीकर, सबौर चौक. कंट्रोल रूम में सेटेलाइट फोन के साथ उपलब्ध रहेंगे कर्मी जिला कंट्रोल रूम 0641-2421555 पर 20 से 23 अक्तूबर तक 24 घंटे कर्मी मौजूद होंगे. यहां की गतिविधि पर वरीय प्रभारी की नजर होगी. कंट्रोल रूम में सेटेलाइट फोन पर कर्मी मौजूद रहेंगे. विसर्जन वाले जुलूस का तीन सेक्टर में होगा स्कॉर्ट एसडीओ व डीएसपी नगर के नेतृत्व में परबत्ती से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस का स्कॉर्ट होगा. इसमें जुलूस के आगे व पीछे सशस्त्र बल मौजूद होंगे. तीन अलग-अलग सेक्टर में स्कॉर्ट पार्टी जुलूस में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें