17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन तक नृत्य-नाटक के रंग में डूबा रहेगा कला केंद्र

तीन दिन तक नृत्य-नाटक के रंग में डूबा रहेगा कला केंद्रसंवाददाता, भागलपुरसंग्राम जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में 19-21 दिसंबर तक भागलपुर का कला केंद्र नाटक व नृत्य के रंग में डूबा रहेगा. चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव नामक इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य न रंग […]

तीन दिन तक नृत्य-नाटक के रंग में डूबा रहेगा कला केंद्रसंवाददाता, भागलपुरसंग्राम जन संस्कृति मंच के तत्वावधान में 19-21 दिसंबर तक भागलपुर का कला केंद्र नाटक व नृत्य के रंग में डूबा रहेगा. चतुर्थ भागलपुर रंग महोत्सव नामक इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय स्तर पर बहुभाषीय लघु नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोकनृत्य, शास्त्रीय नृत्य न रंग जुलूस की शानदार प्रस्तुति होगी. अभी तक देश के विभिन्न प्रांतों से 12 नाट्य एवं नृत्य दलों ने इस कार्यक्रम में शामिल होने की हामी भर दी है. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में लोकनृत्य बिहू, मणिपुरी, नागपुरी, ओडिसी, छऊ व बिहारी की प्रस्तुति के साथ-साथ भारतीय भाषाओं में राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय समस्याओं पर आधारित नाटकों की प्रस्तुति होगी. भागलपुर रंग महोत्सव आयोजन समिति की वेरायटी चौक स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए शहर के सभी पार्षदों से संपर्क स्थापित किया जाये. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामशरण ने की. इस दौरान रामदेव मंडल, हरि प्रसाद गोप, दीपक कुमार, जवाहर मंडल, सुमन साेनी, संजीव कुमार दीपू, तरुण घोष, एकराम हुसैन शाद, डाॅ जयंत जलद, गौतम बनर्जी, मो शाहबाज, जगतराम साह कर्णपुरी, सतीश मोदी, कपिल देव कृपाला, रमेश कुमार ढांढनिया, रामपूजन, अशाेक सरकार, कपिलदेव रंग, दीपक कुमार की माैजूदगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें