17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे दौड़ायेंगे सुपरमैन की गाड़ी, दागेंगे मिसाइल, छुडायेंगे दुश्मनों के छक्के

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर खिलौना बाजार में रौनक दिखने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक खिलौने से लेकर फैंसी खिलौने तक की धूम बाजार में है. बच्चों में सुपरमैन की गाड़ी, स्पाइडरमैन की गाड़ी व मिसाइल वाला बंदूक खरीदने की होड़ है. कार्टून कैरेक्टर के खिलौना गणेशा, छोटा भीम, छुटकी, राजू, कलिया आदि को लेकर भी […]

भागलपुर : दुर्गा पूजा को लेकर खिलौना बाजार में रौनक दिखने लगी है. इलेक्ट्रॉनिक खिलौने से लेकर फैंसी खिलौने तक की धूम बाजार में है. बच्चों में सुपरमैन की गाड़ी, स्पाइडरमैन की गाड़ी व मिसाइल वाला बंदूक खरीदने की होड़ है. कार्टून कैरेक्टर के खिलौना गणेशा, छोटा भीम, छुटकी, राजू, कलिया आदि को लेकर भी कम रुझान नहीं है. इस बार बाजार में डेढ़ करोड़ से अधिक खिलौने का कारोबार होने की संभावना है.

बाजार में 50 से अधिक कारोबारी खिलौना कारोबारी आशुतोष नंदन शर्मा ने बताया बाजार में लगभग 50 छोटी-बड़ी दुकानें हैं, जहां खिलौने की बिक्री होती है. केवल 10 बड़ी दुकानें है, जिससे सामान्य दिनों में रोजाना 25 से 30 हजार रुपये का कारोबार होता है. छोटे दुकानों में पांच हजार रुपये से अधिक का कारोबार रोजाना होता है, जबकि दशहरा में बड़े कारोबारी पांच लाख से अधिक व छोटे कारोबारी एक से दो लाख तक का कारोबार कर लेंगे. खुदरा दुकानदार कुंजबिहारी राय ने बताया कि चाइनिज खिलौने रद्दी की प्लास्टिक से बनायी जाती है. केवल इसमें बाहरी चमक-दमक होता है. दूसरे खिलौना दुकानदार विजय मंगल ने बताया कि भारत के खिलौने की फिनीसिंग चाइनिज खिलौना सा नहीं होता.

भारत में बने खिलौनों से चाइनिज खिलौने सस्ते व आकर्षक होते हैं, इसलिए लोग इसे ही खरीदते हैं. खिलौना कारोबारियों काकहना है शहर के बाजार पर चाइनिज खिलौने का कब्जा दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बाजार में छह रुपये से लेकर 3000 रुपये तक के खिलौने उपलब्ध है. एलिट क्लास के बच्चों को किचन सेट व डॉक्टर सेट पसंद दूसरे खिलौना कारोबारी विजय मंगल ने बताया कि मध्यवर्गीय बच्चों में इलेक्ट्रॉनिक खिलौने का क्रेज है, तो उच्च वर्गीय, एलिट क्लास के बच्चों को किचन सेट व डॉक्टर सेट खिलौना पसंद आ रहा है. ज्यों-ज्यों टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है, त्यों-त्यों बच्चों के बीच भी इलेक्ट्रॉनिक खिलौना के प्रति आकर्षण बढ़ता जा रहा है. अभी बच्चों के बीच डिजाइनर रिमोट गाड़ियों व म्यूजिकल खिलौने का क्रेज है. वे रोबोट, मोबाइल आदि खिलौने के प्रति भी आकर्षित हो रहे हैं.

लड़कियां फैंसी टेडी से लेकर बड़े-बड़े सॉफ्ट ट्वायज के प्रति आकर्षित हो रही हैं. लड़कियों में टेडी ट्वॉय व छोटे बच्चों में कार्टून कैरेक्टर खिलौने का क्रेजछोटी-बड़ी लड़कियां बार्बी डॉल व टेडी ट्वॉय जैसे जवरा कुत्ता, गणेशा, टेडी वियर आदि, तो छोटे बच्चे कार्टून कैरेक्टर, डोरे मेन, बेनटेन, छोटा भीम, गणेशा आदि पसंद कर रहे हैं. क्रिकेट सेट, गुरिल्ला, म्यूजिकल गन, डांसिंग डॉल, डिजानर बॉल आदि पसंद किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें