बीइओ की लापरवाही से शिक्षकों को 14 माह से नहीं मिले वेतन – नवरात पर शिक्षकों के घर में खाने के लिए कुछ नहीं- बीइओ नाथनगर ने शिक्षकों के वेतन की फाइल को छह माह तक अपने पास रखा- डीइओ ने कहा, अविलंब शिक्षकों को दी जायेगी वेतन संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग की गलती का खामियाजा तीन नियोजित शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है. वह 14 माह से वेतन के लिए शिक्षा विभाग का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. नाथनगर बीइओ तीनों शिक्षकों के वेतन से जुड़ी फाइल छह माह से दबा कर रखे हैं. यह मामला बुधवार को तब सामने आया, जब तीनों शिक्षक वेतन के लिए गुहार लगाने डीइओ के पास पहुंचे. मध्य विद्यालय मणियारपुर के नियोजित शिक्षक मनोज प्रसाद यादव, सुनील कुमार शर्मा व सीमा ने कहा कि सर सारे लोग नवरात्र में है. घर में कुछ भी खाने के लिए नहीं है. यह कह तीनों शिक्षकों के आंख से आंसू निकल आये. शिक्षकों ने बताया कि छह माह पहले वेतन से जुड़े कागजात व मास्टर कॉपी बीइओ को उपलब्ध करा दी गयी, लेकिन बीइओ ने फाइल शिक्षा विभाग को भेजने के बजाय घर में ही रखे रहे. जब भी बीइओ से वेतन मामले में बात करते, तो कुछ नहीं बोलते. डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बताया कि नाथनगर बीइअो से वेतन मामले में बात की गयी है. तीनों शिक्षकों का फाइल काफी देर से स्थापना शाखा में जमा की गयी है. संबंधित कर्मचारी से बात कर अविलंब वेतन दिया जायेगा. हालांकि फाइल बढ़ाने में बीइओ नाथनगर ने लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बीइओ की लापरवाही से शक्षिकों को 14 माह से नहीं मिले वेतन
बीइओ की लापरवाही से शिक्षकों को 14 माह से नहीं मिले वेतन – नवरात पर शिक्षकों के घर में खाने के लिए कुछ नहीं- बीइओ नाथनगर ने शिक्षकों के वेतन की फाइल को छह माह तक अपने पास रखा- डीइओ ने कहा, अविलंब शिक्षकों को दी जायेगी वेतन संवाददाता, भागलपुरशिक्षा विभाग की गलती का खामियाजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement