बैंक कर्मचारी से दिनदहाड़े 25 हजार की लूट मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के पुरानी सराय स्थित कर्ण बिहारी कॉलोनी की घटना बंधन बैंक के कर्मचारी दिवाकर यादव के हाथ से बैग छीन कर भाग गये चार लोग मधुसूदनपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पहचान के लिए रात में 12 लोगों को पकड़ कर लाया गया पर नहीं हुई पहचान फोटो सुरेंद्र वरीय मंगलवार को
मधुसूदनपुर: थाना क्षेत्र के पुरानी सराय स्थित कर्ण बिहार कॉलोनी के पास बंधन बैंक के एक कर्मचारी दिवाकर यादव से दोपहर लगभग 12 बजे 25 हजार लूट लिया गया. दिवाकर महिलाओं के एक ग्रुप से पैसे कलेक्ट कर बैंक में जमा करने जा रहा था. मधुसूदनपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है.
घटना की जानकारी मिलते ही पूछताछ के लिए सिटी डीएसपी शहरयार अख्तर और नाथनगर थाना इंस्पेक्टर कैसर आलम थाना पहुंचे. पिस्तौल दिखा कर छीन लिया बैग दिवाकर यादव ने बताया कि वह पैसे कलेक्ट कर साइकिल से रामपुर खुर्द स्थित बंधन बैंक की शाखा जा रहा था.
कर्ण बिहार कॉलोनी के पास पहुंचते ही पैदल चल रहे चार लोग उसके पास आये और उसे धक्का मार कर गिरा दिया. उसके बाद उसकी कनपटी में पिस्तौल लगाकर उसके हाथ से पैसे वाला बैग छीन लिया.
12 लोगों को पकड़ कर लायी पुलिस, नहीं हो पायी पहचान लूटेरों की पहचान के लिए 12 लोगों को पकड़ कर मंगलवार की रात मधुसूदनपुर थाना लाया गया. उनकी पहचान के लिए दिवाकर यादव को बुलाया गया लेकिन उनमें से किसी की पहचान पैसे लूटने वाले के रूप में नहीं हो पायी.
गिद्धौर में भी हो चुकी है लूट बंधन बैंक के कर्मचारी से पिछले चार महीने में यह दूसरी लूट हुई है. इससे पहले 12 जून को गिद्धौर में भी बैंक के कर्मचारी से 19 हजार की लूट हुई थी. उस समय गिद्धौर में बैंक की शाखा के मैनेजर संजीव कुमार सिन्हा थे और अभी संजीव रामपुर खुर्द शाखा के मैनेजर हैं.