12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रसूता की मौत पर प्रधान सचिव को भेजी रिपोर्ट

भागलपुर : सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में पिछले शुक्रवार को 20 मिनट के अंदर दो प्रसूता की मौत की जांच रिपोर्ट को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेज दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसूता के इलाज के दौरान डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की […]

भागलपुर : सुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में पिछले शुक्रवार को 20 मिनट के अंदर दो प्रसूता की मौत की जांच रिपोर्ट को सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को भेज दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रसूता के इलाज के दौरान डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की ओर से बड़ी लापरवाही हुई,

जिसके कारण दोनों गर्भवती महिला की मौत हो गयी. सिविल सर्जन ने बताया कि प्रसूता की मौत की घटना के बाद उनके नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम शनिवार को सुलतानगंज जाकर पूरे मामले की जानकारी ली थी.

चिकित्सक टीम में एसीएमओ रामचंद्र प्रसाद और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह भी गये थे. क्या था मामलासुलतानगंज के रेफरल अस्पताल में पिछले शुक्रवार को 20 मिनट के अंदर दो प्रसूता आसियाचक निवासी मंटू की पत्नी काजल और पैन निवासी सुमन मंडल की पत्नी पूजा की मौत हो गयी थी.

बाद मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था. उग्र लोग चिकित्सक व नर्स के साथ मारपीट पर उतारू हो गये थे. लोगों के आक्रोश को देखकर वहां से डॉक्टर व नर्स भाग खड़े हुए थे. मृतका के परिजन का आरोप है कि नर्स ने उन लोगों से एक हजार रुपये की मांग की थी.

रुपये नहीं देने पर इलाज में लापरवाही बरती गयी, जिस कारण दोनों की मौत हुई. दूसरी ओर, चिकित्सकों का कहना था कि प्रसूता के शरीर में कम खून रहने के कारण उसकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें