धरी रह गयी जागरूकता, काम नहीं आया अभियानकुमार सुधाकर, भागलपुरतमाम प्रशासनिक प्रयासों, मतदाता जागरूकता अभियानों और अपीलों के बावजूद सोमवार को हुए चुनाव में भागलपुर में महज 53 प्रतिशत मतदान हुआ. भले ही यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव के 43 फीसदी मतदान से अधिक है, लेकिन यहीं जिले के अन्य विधान सभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत की तुलना में सबसे कम है. सुबह और शाम के समय बूथों पर थोड़ी देर के लिए भीड़ लगी, लेकिन मुख्य शहरी इलाके में कभी ऐसी स्थिति नहीं दिखी कि किसी बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हो. दोपहर में तो अधिकतर बूथों पर मतदान कर्मी मतदाताओं का इंतजार करते देखे गये. अगर आदर्श बूथों की बात की जाये, तो चाहे नगर निगम स्थित आदर्श बूथ हो या नवयुग विद्यालय स्थित आदर्श बूथ, यहां दिन भर इक्के-दुक्के संख्या में मतदाता पहुंचते रहे. नगर नगर में बने आदर्श बूथ दोपहर में लगभग खाली था. शहर के हृदयस्थल मुख्य बाजार क्षेत्र में बने बूथों पर भी कमोबेश यही स्थिति रही. हालांकि चुनाव को लेकर मुख्य बाजार की दुकानें बंद रहीं, लेकिन लोगों ने वोट डालने के बदले घरों में आराम करना ही बेहतर समझा. वहीं इस विधानसभा क्षेत्र के कस्बाई इलाके में मतदान प्रतिशत मुख्य शहरी क्षेत्र की तुलना में बेहतर रहा. यह स्थिति तब थी जब जिला प्रशासन, सामाजिक संगठन, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले एक माह से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा था. इसके तहत लगभग रोजाना मतदाता जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता रथ आदि निकाल कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा था.
BREAKING NEWS
धरी रह गयी जागरूकता, काम नहीं आया अभियान
धरी रह गयी जागरूकता, काम नहीं आया अभियानकुमार सुधाकर, भागलपुरतमाम प्रशासनिक प्रयासों, मतदाता जागरूकता अभियानों और अपीलों के बावजूद सोमवार को हुए चुनाव में भागलपुर में महज 53 प्रतिशत मतदान हुआ. भले ही यह आंकड़ा पिछले विधानसभा चुनाव के 43 फीसदी मतदान से अधिक है, लेकिन यहीं जिले के अन्य विधान सभा क्षेत्रों में मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement