जज्बे को सलाम : घर में जनाजा, फिर भी किया वोट – उत्तर टोला हबीबपुर निवासी मो हसन डीलर की लंबी बीमारी से हो गयी थी मौत- पिता की मौत के बाद भी दोनों बेटों ने किया वोट आरफीन, भागलपुरअमूमन ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी घर में मौत हो गयी है, तो घर वाले सारे काम छोड़ गम में डूब जाते हैं. लेकिन हबीबपुर निवासी मो अहसन डीलर (52) की मौत होने के बावजूद उनके दोनों बेटे मो इरशाद व मो सन्नी ने सोमवार को मतदान कर यह संदेश दिया कि पिता की मोहब्बत के साथ -साथ उन्हें लोकतंत्र में भागीदारी निभाने का भी उतना ही प्रेम है. मो हसन डीलर के जनाजे की नमाज सुबह 10 बजे अदा की गयी. फिर हबीबपुर कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किये गये. जनाजा की नमाज में लगभग दो सौ लोग शामिल हुए. मो इरशाद ने बताया कि अब्बू जब हयात में थे. चुनाव आने पर मतदान करना नहीं भूलते थे. सुबह -सुबह ही अपना वोट डाल देते थे. उनके साथ ही मतदान केंद्रों पर जाता था. जब उनका नाम वोटर लिस्ट में आया, तो पिता के साथ ही वोट करने के लिए जाता था. रास्ते भर अबू वोट का महत्व समझाया करते थे. वे कहते थे कि मतदान के दिन मतदान करने से अधिक कोई महत्वपूर्ण काम नहीं होता है. सोमवार को एक तरफ मतदान शुरू हो चुका था और दूसरी ओर अबू इस दुनिया से विदा हो चुके थे. अब्बू की कही बातें भूल नहीं पा रहा था. लिहाजा वोट डालने के लिए मतदान केंद्र चल पड़ा. ऐसा पहली बार हुआ, साथ में अब्बू नहीं थे. उनकी कमी काफी खल रही थी. अब्बू जिस तरह से वोट करते आ रहे हैं, वे भी उसी तरह निश्चत रूप से चुनाव में मतदान किया करेंगे.
BREAKING NEWS
जज्बे को सलाम : घर में जनाजा, फिर भी किया वोट
जज्बे को सलाम : घर में जनाजा, फिर भी किया वोट – उत्तर टोला हबीबपुर निवासी मो हसन डीलर की लंबी बीमारी से हो गयी थी मौत- पिता की मौत के बाद भी दोनों बेटों ने किया वोट आरफीन, भागलपुरअमूमन ऐसा देखा जाता है कि अगर किसी घर में मौत हो गयी है, तो घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement