22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज वन मुख्य खबर : भागलपुर में पड़े 56 फीसदी मतदान

पेज वन मुख्य खबर : भागलपुर में पड़े 56 फीसदी मतदानकुल मतदान : 56 प्रतिशतकुल शिकायत : 112प्रभात खबर टोली, भागलपुरविधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. कुल 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. जिला कंट्रोल रूम में सभी सात […]

पेज वन मुख्य खबर : भागलपुर में पड़े 56 फीसदी मतदानकुल मतदान : 56 प्रतिशतकुल शिकायत : 112प्रभात खबर टोली, भागलपुरविधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण हुआ. कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया. कुल 56 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. जिला कंट्रोल रूम में सभी सात विधानसभा से 112 शिकायतें इवीएम खराबी सहित अन्य मामलों को लेकर मिली. इनमें भागलपुर से 36, बिहपुर से 45, गोपालपुर से दो, पीरपैंती से तीन, कहलगांव से छह, सुलतानगंज से आठ व नाथनगर से 12 शिकायतें मिली. भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में 20 वीवीपैट खराब होने के कारण बदलना पड़ा. सात पोलिंग एजेंट को संबंधित मतदान केंद्र का वोटर नहीं रहने के कारण हिरासत में लिया गया. गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के इस्माईलपुर भिट्ठा पूर्वी के मध्य विद्यालय इस्माईलपुर भिट्ठा में बने मतदान केंद्र संख्या 234, 235, 236 व 237 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. बिहपुर विधानसभा क्षेत्र के विक्रामपुर, गौरीपुर, दयालपुर व जयरामपुर के बूथों पर इवीएम खराब हो गये थे. इसके कारण लोगों को वोट डालने में परेशानी हुई. दो बूथों पर 15 मिनट में इवीएम ठीक कर लिए गये, जबकि अन्य दो बूथों पर ठीक करने में एक घंटे से अधिक लग गये. अमरपुर व नरकटिया में बोगस वोट देते तीन लोगों को पकड़ा गया, जिन्हें पुलिस ने पीटा भी. पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के मधुबन में बूथ नंबर 150 व 151 पर मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया. नक्सली इलाके में अफवाह के बावजूद मतदाता घर से निकले और मतदान किया. नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 48 व 62 पर इवीएम खराब होने के कारण आधे घंटे देर से मतदान शुरू हुआ. प्राणपुर गांव के लोगों ने गांव में बिजली नहीं होने के कारण वोट बहिष्कार किया. पंचानन झा हाइस्कूल बूथ नंबर 137 में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया. वजह बूथ का गांव से दूर होना था. मध्य विद्यालय बेलसिरा में पांच किलोमीटर दूर से मतदाता पहुंचे. सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 233 पर वोट ही नहीं पड़े. आठ इवीएम बदले गये. बूथ नंबर 76 आदर्श मतदान केंद्र मध्य विद्यालय तिलकपुर में महिला मतदाताओं ने आरोप लगाया कि पीठासीन पदाधिकारी तीन नंबर पर मतदान करने का दबाव डाल रहे थे. पीठासीन पदाधिकारी ने आरोप को खारिज कर दिया. कहलगांव विस क्षेत्र के 11 बूथों पर इवीएम खराब हो गये. बूथ संख्या 63 पर 1248 वोटरों ने वोट नहीं डाला. वजह, सड़इया गांव में विकास नहीं होने और वर्तमान प्रत्याशी की उपेक्षा का आरोप लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें