दिन भर विधानसभा में लोगों से मिलना जुलना ,रात भर बनती रही रणनीति- सांसद अश्विनी कुमार चौबे व प्रत्याशी अर्जित दुर्गा चरण में डालेंगे वोट- मेयर टीएनबी कॉलेजिएट में करेंगे मतदान ललित किशोर मिश्र, भागलपुरशनिवार को प्रचार कार्य बंद होने के साथ ही रविवार को भाजपा कार्यालय से लेकर शहर के कई जगहोंं पर मतदान को लेकर रणनीति बनती रही. वोटरों को घर से निकाल कर बूथ तक पहुंचाने ले जाने पर कार्यकर्ता मंथन करते रहे. इस बात पर भी चर्चा हुई कि किस तरह पोलिंग सही तरीके से हो और मतदाता अधिक से अधिक वोेट डाल सकें. रविवार की सुबह दस बजे से देर रात तक विधानसभा के सभी बूथ पर कार्यकर्ता मुस्तैदी से रहें, इस बात पर भी चर्चा हुई. अश्विनी कुमार चौबे के घर पर दिन भर कार्यकर्ताओं का आना-जाना लगा रहा. वहीं दूसरी ओर प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे अपने लोगों के साथ शहर के कई इलाकों में लोगों से मिले और लोगों से बैठक भी की. भााजपा कार्यालय में देर शाम से लेकर रात आठ बजे तक उतनी भीड़ नहीं थी. कार्यालय में महिला कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक थी. सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में मतदान की तैयारी में लगे हुए थे़ कई कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बचे हुए घरों में परची बांट रहे थे.निर्दलीय प्रत्याशी ने भी बनायी रणनीति निर्दलीय प्रत्याशी विजय कुमार साह ने भी सोमवार को होनेवाले मतदान को लेकर अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की. सभी कार्यकर्ताओं को उन्होंने मतदान के दौरान चौकस रहने को कहा. बैठक में सभी कार्यकर्ता इस बात पर चर्चा करते नजर आये कि अपने वोटरों को बूथ तक कैसे लाया जाये.
दिन भर विधानसभा में लोगों से मिलना जुलना ,रात भर बनती रही रणनीति
दिन भर विधानसभा में लोगों से मिलना जुलना ,रात भर बनती रही रणनीति- सांसद अश्विनी कुमार चौबे व प्रत्याशी अर्जित दुर्गा चरण में डालेंगे वोट- मेयर टीएनबी कॉलेजिएट में करेंगे मतदान ललित किशोर मिश्र, भागलपुरशनिवार को प्रचार कार्य बंद होने के साथ ही रविवार को भाजपा कार्यालय से लेकर शहर के कई जगहोंं पर मतदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement