27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखो देखो, लावारिस बैग है, इसमें बम तो नहीं

देखो देखो, लावारिस बैग है, इसमें बम तो नहीं रविवार की सुबह लगभग नौ बजे बाल्टी कारखाना चौक के पास मिला लावारिस बैग काले रंग के लावारिस बैग को देखते ही लोग डर गयेपुलिस बड़े बांस में बैंग को टांग कर थाना ले गयी शाम में बम स्क्वायड की टीम ने बैग को खोला बैग […]

देखो देखो, लावारिस बैग है, इसमें बम तो नहीं रविवार की सुबह लगभग नौ बजे बाल्टी कारखाना चौक के पास मिला लावारिस बैग काले रंग के लावारिस बैग को देखते ही लोग डर गयेपुलिस बड़े बांस में बैंग को टांग कर थाना ले गयी शाम में बम स्क्वायड की टीम ने बैग को खोला बैग में दो पैकेट नमक और तीन पैकेट ब्रेड मिला वरीय संवाददाता, भागलपुर यह बैग यहां किसने रखा. इसमें है क्या. भरा हुआ बैग लग रहा है. कहीं इसमें बम तो नहीं. हटो हटो, बैग से दूर रहो. पुलिस को खबर करो. जल्दी बुलाओ. रविवार को सुबह लगभग नौ बजे मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के बाल्टी कारखाना चौक के पास कुछ ऐसा ही माहौल था. बीच सड़क पर एक लावारिस बैग मिलने पर लोग ऐसी ही बातें कर रहे थे. बैग में में ताला लगा हुआ था. बैग के आस-पास काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. काले रंग की बैग देखते ही लोगों ने पुलिस को फोन किया गया. पुलिस मौके पर पहुंच कर बड़े बांस में बैग को टांग मोजाहिदपुर थाना ले आयी. पहुंची बम स्क्वायड की टीम बैग थाना लेकर आने के बाद मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती ने बड़े पुलिस अधिकारी को जानकारी दी. दोपहर बाद बम स्क्वायड की टीम मोजाहिदपुर थाना पहुंची. टीम ने बैग को खोला तो उसमें दो पैकेट नमक और तीन पैकेट ब्रेड के अलावा मूंगफली मिला. बैग चेक करने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. लावारिस बैग की खबर मिलते ही मोजाहिदपुर थाने में शांति समिति के कई सदस्य पहुंच गये. बैग में किसी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें