Advertisement
आचार संहिता उल्लंघन मामले में पांच केस दर्ज
भागलपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन थानाें में पांच केस दर्ज किये गये. भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत, कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी विजय साह के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर दर्ज किये गये हैं. […]
भागलपुर : चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में तीन थानाें में पांच केस दर्ज किये गये. भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत, कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा व निर्दलीय प्रत्याशी विजय साह के खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर दर्ज किये गये हैं. तिलकामांझी थाना में सेक्टर मजिस्ट्रेट शेष पेज 23 पर
दुधेश्वर सिंह के बयान पर निर्दलीय प्रत्याशी विजय साह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसमें बिना अनुमति काफी संख्या में बाइक सवार के रैली में शामिल होने का केस दर्ज किया गया है.
दुधेश्वर सिंह के ही बयान पर पेट्रोल पंप पर एक साथ कई भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल भरवाने पर भाजपा के ऊपर केस दर्ज किया गया है. आदमपुर थाना में पांच बाइक में बीजेपी का झंडा लगा हाेने और दो बाइक पर कांग्रेस का झंडा लगा होने का केस दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों पर दर्ज किया गया है. दोनों केस सेक्टर मजिस्ट्रेट रामानंद सिंह के बयान पर दर्ज किया गया है. इशाकचक थाना में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ पेट्रोल भराने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी पर केस दर्ज किया गया है.
डीएम ने खुद पकड़ी बाइक
शनिवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और भाजपा का झंडा लगा कर बाइक पर चलनेवालों को डीएम ने खुद पकड़ा. बड़ी पोस्ट आॅफिस के पास दोपहर लगभग डेढ़ बजे डीएम आदेश तितरमारे ने भाजपा का झंडा लगा कर जा रहे पांच मोटरसाइकिल को पकड़ा. सभी बाइक और एक व्यक्ति को डीएम के पकड़ने के बाद आदमपुर थाना ले जाया गया. इसके बाद डीएम ने समाहरणालय के पास कांग्रेस का झंडा लगे दो मोटरसाइकिल को पकड़ने का आदेश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement