भागलपुर: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को सीएमएस मैदान में कहा कि बिहार के लोगों के समक्ष निर्णय लेने का समय आ गया है. बिहार के सभी घरों में लालटेन पर नहीं, कमल पर ही लक्ष्मी आ सकती है़ 12 अक्तूबर को होनेवाले मतदान में आपको अपने घर में मां लक्ष्मी के आगमन का द्वार खोल देना है़ वे यहां भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहीं थी.
श्रीमती ईरानी ने कहा कि पहले गरीब लोग रोजगार के लिए लिए ऋण लेते थे तो उनको अपना घर और महिलाआें के गहने गिरवी रखने पड़ते थे. लेकिन अब गरीबों को ऐसा नहीं करना पड़ेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छोटे-छोटे उद्योग, पान की दुकान, सैलून और चाय की दुकान खोलने लिए मुद्रा योजना शुरू की है.
इस योजना के तहत घर और जेवर गिरवी रखे बिना ही पचास हजार से एक लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा़ उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने जनता के विकास के लिए कुछ नहीं किया़ उन्होेंने लोगों से आह्वान किया कि जिस तरह आपलोगों ने केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनायी, उसी तरह विकास के लिए बिहार में राजग की सरकार बनाये़ं बिहार के विकास के लिए करें मतदान : पुतुल सभा में बांका की पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने कहा कि अब समय आ गया है कि आपलोग बिहार के विकास के लिए मतदान करें.
उन्होंने कहा कि 48 घंटे बाद आपको वह कर देना है जो बिहार को विकास के रास्ते पर ले जाये़ आप जनता जमींदार,हमलोग चौकीदार : पांडे झारखंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष यदुनाथ पांडे ने कहा कि आप जनता जमींदार हैं और हमलोग आप के चौकीदार. आप जनता को भागलपुर से ऐसे चौकीदार को चुनने की जरूरत है, जो भागलपुर के विकास के साथ शहर को अपराध मुक्त रख सके़ भ्रम में नहीं आयेगी जनता : चौबे बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार में जंगलराज के अंत का समय आ गया है और विकास की हवा बह चुकी है़ उन्होंने कहा कि अब जनता किसी के भ्रम में नहीं आने वाली है.
मंच संचालन जिलाध्यक्ष अभय वर्मन ने किया. मौके पर भाजपा प्रत्याशी अर्जित शाश्वत, भाजपा नेता हरिवंश मणि सिंह, बिंदु मिश्रा,लोजपा की संगीता तिवारी भी मौजूद थे. इससे पूर्व भाजपा के सोमनाथ शर्मा, पंकज कुमार, दिनेश मंडल, पार्षद राकेश दुबे, ब्रजेश कुमार सहित कई कार्यताओं ने माला पहनाकर स्मृति ईरानी का स्वागत किया़ वहीं भाजपा नेता गिरिधारी केजरीवाल ने शॉल देकर उन्हेें सम्मानित किया़ भाजपा प्रत्याशी की पत्नी विजेता राज ने भी स्मृति ईरानी का सम्मान किया़