भागलपुर: स्टेशन परिसर में स्थापित एसबीआइ के एटीएम में लगी इंटरनेट टिकट मशीन को चुहों ने कुतर दिया है. लाखों की मशीन साल भर से कोने में खराब पड़ी है. इसका इस्तेमाल भी शायद ही कहीं हुआ हो.
जानकारों की मानें तो मशीन लगने के दूसरे दिन ही चूहों ने अंदर के सर्किट के तारों को काट दिया था. इसके बाद मशीन बेकार पड़ी है. वर्तमान में मशीन अब चूहों का घर बन गया है. एटीएम के कमरे में प्रवेश करने के साथ ही चूहा कूदने लगता है.