राम भरोसे की नैनो यात्रा करेंगे रजनीश राज-भागलपुर नाथनगर के युवा फिल्म निर्देशक रजनीश राज ठाकुर की है आगामी योजना -गोविंदा, सुनील शेट्टी, जावेद जाफरी, ओम पूरी, उदिता गोस्वामी, राजपाल यादव आदि कलाकारों को कर चुके है अपनी फिल्मों में निर्देशितफोटो नंबर : सिटी मेंदीपक राव, भागलपुरशीघ्र ही राम भरोसे की नैनो यात्रा फिल्म का निर्माण किया जायेगा. फिल्म में काम करने के लिए इरफान खान एवं जावेद जाफरी से बात हो रही है. यह जानकारी भागलपुर नाथनगर केएन झा लेन के उभरते युवा फिल्म निर्देशक रजनीश राज ठाकुर ने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान दी. इससे पहले वे द लूट में गोविंदा, सुनील शेट्टी, मीका सिंह आदि को एवं मेरे दाेस्त पिक्चर अभी बांकी है में सुनील शेट्टी, ओमपुरी, राजपाल यादव, उदिता गोस्वामी, राकेश वेदी, जावेद जाफरी आदि कलाकारों को निर्देशित कर चुके हैं. बनना था आइएएस, बन गये फिल्म निर्देशकरजनीश राज ने बताया कि उनके पिता सुबोध ठाकुर भागलपुर में अबर्न डेवलपमेंट में एडिशनल कमिश्नर रह कर रिटायर्ड हुए. इससे पहले तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार रहे थे. पिता की प्रेरणा से सिविल सविर्सेज में जाना चाहते थे. डीयू से हंसराज कॉलेज से इतिहास से बीए करने के बाद आइएएस की तैयारी शुरू कर दी. पत्रकारिता की पढ़ाई करनी चाही. 1996 में मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में फिल्म निर्देशन कोर्स के लिए इंट्रेंस इंग्जाम दिया और पास कर गये. इसके बाद तो फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में ही रम गये. अधिकतर दशहरा भागलपुर में गुजारतेउन्होंने बताया कि भागलपुर में जन्म हुआ. यहां पर गंगा में स्नान करने व दियारा में घूमने में बड़ा मजा आता है. अपनी धरती को भूल नहीं पाता और अधिकतर दशहरा भागलपुर में गुजारते हैं. यहां के युवाओं को फिल्म क्षेत्र में उभारने में पूरा सहयोग करेंगे, बशर्ते वह हार नहीं माने. दोस्तों के सहयोग से कम करना पड़ा संघर्षमुंबई में शुरुआत में लोगों के साथ कमरा शेयर कर रहना पड़ा़ भाग्यशाली रहा कि हर जगह कोई न कोई मित्र मिल गये. इससे कम संघर्ष करना पड़ा. गेंग्स ऑफ बासेपुर जैसे फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने पूरा सहयोग किया. इसके बाद कोई कमी महसूस हुई ही नहीं. राम भरोसे है आम आदमी की आवाजराम भरोसे की नैनो यात्रा की कहानी का मुख्य पात्र राम भरोसे है, जो बिहार के छोटे हाट-बाजार के बस स्टैंड पर मिमिक्री कर दंतमंजन बेचता है. उसके अदा पर लोगों उसे मुंबई जाने की सलाह दी. वह मुंबई में बिहार के सब्जी विक्रेता के पास शरण लेता है. सब्जी विक्रेता उसे ऑटो चलाने व बाकी समय में फिल्मों या टीवी शो में प्रयास करने की सलाह दी. एक टीवी चैनल बंद होने के कगार पर रहता है और एक कार्यक्रम शुरू करता है, जिसमें आम आदमी-24 घंटे शो का नाम रहता है. इसमें वह मिमिक्री कर आम लोगों की आवाज को शो के जरिये प्रस्तुत करता है. प्रतिदिन वह ऑटो में यात्रियों के दु:ख दर्द व परेशानी सुनता और शो में बयां कर देता, जिसका हल भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता कर देता. शो चलता-फिरता अदालत बन जाता है. शो के संचालक को राम भरोसे का प्रतिष्ठा बढ़ना रास नहीं आता है.वह एक लड़की को साजिश के तहत उसके पास भेजता है. जब उसे साजिश का पता चलता है तो वह मानसिक रूप से बीमार हो जाता है. एक दिन अनाथालय के बच्चे उसको पहचान कर ऑटो ग्राफ मांगते हैं. यहां पर उसका दिमाग एक बार फिर खुल जाता है. फिर मेरा भारत राम भरोसे नाम से शो शुरू करता है. इसी के साथ फिल्म पूरी हो जाती है.
BREAKING NEWS
राम भरोसे की नैनो यात्रा करेंगे रजनीश राज
राम भरोसे की नैनो यात्रा करेंगे रजनीश राज-भागलपुर नाथनगर के युवा फिल्म निर्देशक रजनीश राज ठाकुर की है आगामी योजना -गोविंदा, सुनील शेट्टी, जावेद जाफरी, ओम पूरी, उदिता गोस्वामी, राजपाल यादव आदि कलाकारों को कर चुके है अपनी फिल्मों में निर्देशितफोटो नंबर : सिटी मेंदीपक राव, भागलपुरशीघ्र ही राम भरोसे की नैनो यात्रा फिल्म का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement