तातारपुर चौक से पूर्णिया के तनवीर की मिली लाश – सोमवार की रात गुजरात से भागलपुर पहुंचा था- काफी देर बाद शव की हुई शिनाख्त – परिवार वालो ने थाने में दर्ज करायी यूडी केस संवाददाता,भागलपुर तातारपुर चौक से पुलिस को श्रीपुर मलहा टोली वायसी पूर्णिया के मो तनवीर आलम की लाश बुधवार के सुबह मिली. हालांकि केछ देर के लिए लाश का शिनाख्त नहीं होने से पुलिस वालों की परेशानी बढ़ गयी. बाद में कपड़ा से एक डायरी मिलने से लाश की पहचान हो पायी. तनवीर के घर वालों से संपर्क कर घटना की सूचना दी गयी. तनवीर के सिर पर गहरे चोट के निशान थे. पूर्णिया से आये भाई मो संजीर आलम ने बताया कि तनवीर गुजरात में सेंटिंग मिस्त्री का काम करता था. मुहर्रम को लेकर वह घर आ रहा था. सोमवार की रात गुजरात से भागलपुर पहुंचा था. लगातार उससे घर वालों की बात हो रही थी, लेकिन दो दिनों से उसका कोई पता नहीं चल रहा था. भाई के पास में पांच हजार रुपये भी था. अचानक से बुधवार को तातारपुर पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी. भाई ने बताया कि तनवीर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. तनवीर के दो छोटे -छोटे बच्चे भी है. देर शाम पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिवार वालों को शव सौंप दिया. तातारपुर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मो तनवीर के भाई ने थाना में यूडी केस दर्ज करायी है. आवेदन में कहा कि तनवीर को नशा करने की आदत थी. उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. पुलिस प्रथम दृष्टि में आशंका जतायी है कि अधिक शराब पीने और किसी चीज से टकराने पर सिर पर गहरा चोट उभर आया है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा.
BREAKING NEWS
तातारपुर चौक से पूर्णिया के तनवीर की मिली लाश
तातारपुर चौक से पूर्णिया के तनवीर की मिली लाश – सोमवार की रात गुजरात से भागलपुर पहुंचा था- काफी देर बाद शव की हुई शिनाख्त – परिवार वालो ने थाने में दर्ज करायी यूडी केस संवाददाता,भागलपुर तातारपुर चौक से पुलिस को श्रीपुर मलहा टोली वायसी पूर्णिया के मो तनवीर आलम की लाश बुधवार के सुबह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement