25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड सर्वेंट को हटाने व फील्ड जुताई को लेकर हंगामा

वार्ड सर्वेंट को हटाने व फील्ड जुताई को लेकर हंगामा- इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य से जताया विरोध – प्राचार्य ने बैठ कर समस्या समाधान करने की कही बात प्रतिनिधि,सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को होस्टल सर्वेंट को हटाने व फील्ड जुताई करने को लेकर प्राचार्य के पास विरोध जताया. छात्रों ने […]

वार्ड सर्वेंट को हटाने व फील्ड जुताई को लेकर हंगामा- इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने प्राचार्य से जताया विरोध – प्राचार्य ने बैठ कर समस्या समाधान करने की कही बात प्रतिनिधि,सबौर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को होस्टल सर्वेंट को हटाने व फील्ड जुताई करने को लेकर प्राचार्य के पास विरोध जताया. छात्रों ने कहा कि होस्टल सर्वेंट को कॉलेज के काम में लगाने का निर्देश दिया गया है. यदि यह सर्वेंट कॉलेज में काम करेंगे, तो होस्टल के छात्राओं को परेशानी होगी. छात्रों ने कैंपस में फिर से हाइमास्ट लाइट बंद होने और कॉलेज फील्ड की जुताई करने से कॉलेज का सौद्धर्य खराब होने की शिकायत की. प्राचार्य डॉ निर्मल कुमार ने विरोध प्रकट कर रहे छात्रों को गुरुवार को बैठक कर अपनी समस्या रखने की बात कह शांत किया. इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्षों से कार्य कर रहे 75 दैनिक मजदूरों में से 46 मजदूरों ने महीने में 26 दिन काम देने की मांग को लेकर एक माह तीन दिन से अनिश्‍चितकालीन हड़ताल कर काम बंद कर रखा है. इससे कॉलेज के विभिन्न विभागों में काम प्रभावित हो रहा है. हड़ताली मजदूरों ने बताया हड़ताली मजदूर संघ के अध्यक्ष विशुनदेव यादव ने बताया कि वार्ड सर्वेंट हड़तालियों के खिलाफ जाकर कॉलेज में काम करने से मना कर रहे हैं. इस को लेकर होस्टल के छात्र प्राचार्य के पास विरोध करने आये थे. प्राचार्य ने मनमानी कर कॉलेज के फील्ड का पांच लाख में डाक कर दिया है. यहां के छात्र फील्ड जुताई करने पर कॉलेज का सौर्द्धय खराब होने को लेकर विरोध कर रहे हैं. प्राचार्य कभी 17 दिन, तो कभी 20 दिन का काम देने की बात कह हड़ताल तुड़वाना चाह रहे हैं. आम का बगीचा लगाने के लिए हुआ है डाक इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हड़ताली कर्मचारी छात्रों को भड़का रहे हैं. कॉलेज का बाउंड्री बॉल कई जगह टूट गया है और कई विकासोन्मुखी कार्य करने की आवश्यकता है. इसके लिए कॉलेज परिसर के खाली जमीन में आम का बगीचा लगाने के लिए डाक करवाया गया है. छात्रों से गुुरुवार को बैठक कर अपनी समस्या रखने लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें