भागलपुर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल अस्पताल के सौ से अधिक टेक्निकल स्टॉफ को चुनाव ड्यूटी पर लगाया गया है. चुनाव ड्यूटी पर लगाये जाने के चलते मेडिकल स्टॉफ को चुनाव प्रशिक्षण आठ अक्तूबर से दिया जायेगा. चुनाव ड्यूटी पर लगाये गये सभी स्टॉफ को नौ अक्तूबर से ही विभिन्न क्षेत्रों में भेजने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
12 अक्तूबर को मतदान है, इसलिए सभी स्टॉफ को 13 अक्तूबर को ही छोड़ा जा सकेगा. ऐसे में छह दिन अस्पताल की ड्यूटी के बजाय मेडिकल स्टॉफ चुनाव ड्यूटी करेंगे.
अस्पताल अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि स्टॉफ के नहीं रहने से फर्मासिस्ट विभाग, लैब टेक्निशियन, दवा वितरण केंद्र, डायलिसिस विभाग पूरी तरह प्रभावित रहेगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र लिख कर चिकित्सा सेवा से जुड़े कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से राहत देने के लिए अनुरोध किया था, लेकिन जिलाधिकारी ने कोई राहत नहीं दी है.