भागलपुर: भाकपा माले की ओर से 30 अक्तूबर को पटना गांधी मैदान में होने वाली खबरदार रैली को लेकर साहेबगंज शाखा में जनसंपर्क अभियान चलाया गया व लोगों से खबरदार रैली में व्यापक भागीदारी की अपील की गयी.
नगर के मारूफचक व सुरखीकल शाखा में बैठक कर खबरदार रैली की सफलता के लिए योजना तैयार की गयी व जनसंपर्क अभियान चलाने की अपील की गयी. नगर सचिव अंजनी ने कहा कि नीतीश कुमार के राज में सामंतों, भू माफियाओं का मनोबल बढ़ा है. नीतीश सरकार पूरी तरह से सामंतों के पक्ष में खड़ी है.
अभियान में शाखा सचिव बेबी देवी, नगर कमेटी सदस्य सुभाष कुमार, एक्टू के जिला सचिव मुकेश मुक्त, जगन्नाथ शर्मा, किरण देवी, सुधा देवी, डोमन दास, सुरखीकल शाखा की बैठक में जिला कमेटी सदस्य गौरी शंकर, सुशील रजक, सुखन तांती, अमर कुमार, रमेश तांती, धर्मेद्र मंडल, पूनम देवी, किशोरी देवी, कंचन देवी, फूलदेव शर्मा आदि शामिल थे.