Advertisement
सीबीएसइ जांचेगा स्कूल में जंची उत्तरपुस्तिका
इविडेंस ऑफ असेसमेंट को लेकर बोर्ड ने बनायी टीम अक्तूबर से आरंभ होगा दोबारा आंसर कॉपी का मूल्यांकन भागलपुर : उत्तर पुस्तिका की सही जांच हुई अथवा नहीं, कॉपी मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं रह गयी, अंक ठीक से जुटे हैं या नहीं. कॉपी की तमाम त्रुटि की जांच अब सीबीएसइ […]
इविडेंस ऑफ असेसमेंट को लेकर बोर्ड ने
बनायी टीम
अक्तूबर से आरंभ होगा दोबारा आंसर कॉपी का मूल्यांकन
भागलपुर : उत्तर पुस्तिका की सही जांच हुई अथवा नहीं, कॉपी मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी तो नहीं रह गयी, अंक ठीक से जुटे हैं या नहीं. कॉपी की तमाम त्रुटि की जांच अब सीबीएसइ बोर्ड करवाने जा रहा है. बोर्ड ने इस वर्ष होने वाली दसवीं बोर्ड परीक्षा के सभी विषयों की कॉपियों की जांच दोबारा करवाने का निर्णय लिया है. दोबारा कॉपी की मूल्यांकन जांच इविडेंस ऑफ असेसमेंट के तहत की जायेगी. बोर्ड पहली बार यह कदम उठाने जा रहा है.
कॉपी जांचने के दौरान बोर्ड यह भी जानने की प्रयास करेगा कि एग्जामिनर ने किसी प्रकार की कोई गलती तो नहीं किया है. सीबीएसइ बोर्ड ने उत्तीर्ण कॉपी की दोबारा जांच के लिए एक टीम बनायी है. इस टीम में विषयवार विशेषज्ञ व मार्किंग स्कीम के विशेषज्ञ को रखा गया है. जिस स्कूल में विषयवार आंसर कॉपी की रेंडम जांच के लिए टीम जायेगी. उस स्कूल के किसी भी परीक्षक को उसमें शामिल नहीं किया जायेगा.
साथ ही जिस स्कूल में संबंधित विषय का मूल्यांकन हुआ है. उसी विषय के तीन विशेषज्ञ वहां उपस्थित रहेंगे. यह प्रक्रिया अक्तूबर से आरंभ होगी. जांच टीम ने सभी स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है. जिन स्कूलों में जिन विषयों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन होगा. उसी के आधार पर यह रेंडम जांच करने जायेगी.
कॉपी का मूल्यांकन ठीक ढंग से हो. कॉपी जांच प्रगति में सुधार लाने के लिए बोर्ड ने इस तरह का काम शुरू किया है, ताकि यह पता चल सके कि परीक्षक ने सही व बोर्ड के मापदंड के अनुरूप अंक स्कीम का पालन किया है, या नहीं. सही जांच करने पर संबंधित शिक्षक को इसका लाभ मिलेगा. बोर्ड में उन शिक्षक का नाम दर्ज होगा. जांच टीम को संदेह होने पर किसी भी विद्यालय पहुंच कर उत्तरपुस्तिका की जांच करेगी. जांच टीम जिले के कई सीबीएसइ स्कूलों में 10 से 17 अक्तूबर के बीच आंसर कॉपी की दोबारा जांच करेगी. चंद्रचूड़ झा, जिला समन्वयक, सीबीएसइ बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement