Advertisement
डायरिया से नाथनगर में एक की मौत, कई आक्रांत
नाथनगर: विशनरामपुर पंचायत के शाहपुर तमौनी गांव में डायरिया की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं परिवार के सात अन्य लोग इससे पीड़ित हैं. तमौनी गांव निवासी जसीमउद्दीन(60) की मौत बुधवार को हुई. मौत की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया है. नाथनगर रेफरल अस्पताल में सूचना मिलने पर स्वास्थ्य […]
नाथनगर: विशनरामपुर पंचायत के शाहपुर तमौनी गांव में डायरिया की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं परिवार के सात अन्य लोग इससे पीड़ित हैं. तमौनी गांव निवासी जसीमउद्दीन(60) की मौत बुधवार को हुई. मौत की खबर से लोगों में हड़कंप मच गया है. नाथनगर रेफरल अस्पताल में सूचना मिलने पर स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने पीड़ित के घर पहुंच बीमार लोगों का इलाज शुरू कर दिया. उक्त परिवार में डायरिया का प्रकोप मंगलवार से ही फैला हुआ है.
सिमरिया में कराया गया था इलाज : मृतक जसीमउद्दीन के दामाद जहीर खान ने बताया कि सबसे पहले ससुर डायरिया की चपेट में आये. उनका इलाज सिमरिया के डॉ एनामुल की क्लिनिक में कराया गया. पूरी तरह से स्वस्थ हुए भी नहीं थे कि फिर डायरिया के चपेट में आ गये और बुधवार को उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि घर में रेशमा, नीसी, दुलारे, अहमद रजा, फातिमा, साेनिया व एक अन्य महिला एक-एक कर डायरिया की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने बताया कि रेफरल अस्पताल में फोन करने के बाद डॉक्टर आये, इलाज चल रहा है. परिवार के लोगों ने बताया कि अब स्थिति ठीक है. स्थानीय लोगों ने बताया कि डायरिया का प्रभाव सिर्फ इस परिवार तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके चपेट में कुमरथ गांव में रज्जाक की पुत्री सलमा, साइना भी आ गयी हैं. शाहपुर तमौनी गांव में कयामउद्दीन का पोता भी डायरिया के चपेट में आने से बीमार है.
डायरिया होने पर बरतें सावधानी
-डायरिया के लक्षण दिखने पर तुरंत प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र पर जायें
– बच्चे को ओआरएस घोल पिलाते रहें, दाल का पानी भी पिला सकते हैं
– नमक और चीनी का घोल बनाकर दे सकते हैं
– डायरिया में दूध बिल्कुल न पीयें
– खाने में वसा युक्त भोजन बिल्कुल शामिल न करें
अस्पताल में इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध है. सूचना मिलने के साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम गांव पहुंची और इलाज शुरू कर दिया गया. परिवार के सभी सदस्य डायरिया से नहीं, बल्कि फूड प्वाइजनिंग से आक्रांत थे. अब स्थिति सामान्य है.
विनय उपाध्याय, स्वास्थ्य प्रबंधक, रेफरल अस्पताल, नाथनगर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement