आवेदन में कहा गया है कि लैलख हाइस्कूल सिर्फ कागज पर ही चलाया जा रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव ने इस बार छात्र छात्राओं का मैट्रिक का प्रवेश पत्र निर्गत करने रोकने का निर्देश दिया था. जांचोपरांत डीइओ के लिखित आग्रह पर सबौर थाने में स्कूल संचालक हेडमास्टर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी और हेडमास्टर का गिरफ्तारी हुई थी.
अब फिर से स्कूल हेडमास्टर मकेश्वर मंडल सत्र 2015-16 नामांकन व रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर इस पर अविलंब रोक नहीं लगायी गयी, तो ग्रामीण फिर से आंदोलन पर उतरने को मजबूर हो जायेंगे.