भागलपुर: आनंद चिकित्सालय रोड में रहने वाले गुटखा व्यवसायी आनंद मावंडिया को गोली मारे जाने की जांच कर रही पुलिस उसके मोबाइल का कॉल डिटेल निकाल चुकी है. यह देखा जा रहा है कि आनंद की बात किस नंबर पर ज्यादा होती थी और घटना वाले दिन उसकी बात किन-किन से हुई थी. गोली लगने से कुछ देर पहले आनंद की बात किसी से हुई थी. वह कौन है इसकी जांच की जा रही है.
पुलिस आनंद के परिजनों के लगातार संपर्क में है. पुलिस लगातार आनंद मावंडिया के परिजनों के संपर्क में है. आनंद के परिजनों ने बताया कि सिटी डीएसपी लगातार कॉल कर उसका हाल पूछ रहे हैं. कोतवाली थाना की पुलिस भी आनंद के घर लगातार जा रही है. गुरुवार को भी पुलिस आनंद के घर पहुंची थी. आनंद के परिजनों ने बताया कि उसकी स्थित स्थिर बनी हुई है.
चार गलियां हैं, पर पुलिस कभी नहीं दिखती. जिस जगह आनंद को गोली मारी गयी थी वहां से चार गलियां गुजरती हैं. वहां से बस स्टैंड, गुरुद्वारा रोड, वेरायटी चौक और पटल बाबू राेड के लिये गलियां निकलती हैं. इतना व्यस्त रास्ता होने के बावजूद और पहले भी उस गली में कई घटनाएं हो ने पर भी वहां पुलिस की गश्ती नहीं होती. लोगों का कहना है कि उन्होंने बिना किसी घटना के पुलिस को वहां कभी नहीं देखा.